इंडिया ख़बर

भारतीय रेलवे बिहार को दे सकता है बड़ी सौगात, मिल सकती हैं नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें

ByNI Desk,
Share
भारतीय रेलवे बिहार को दे सकता है बड़ी सौगात, मिल सकती हैं नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें
पटना | Rajdhani Express Trains Bihar: भारतीय रेलवे (Indian Railway) बिहार के लोगों को जल्द ही बड़ी सौगात देने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे दो नई राजधानी ट्रेनों की सौगात बिहार को देने की तैयारी कर रहा है। जिससे बिहार के रेल यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा और उनका सफर और भी आसान हो जाएगा। ये भी पढ़ें:- Rajasthan University ने घोषित किए सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम, इन आसान टिप्स के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट यहां से शुरू होगा संचालन Rajdhani Express Trains Bihar: जानकारी के मुताबिक, बिहार रेलवे मंडल प्रशासन ने दो नई राजधानी एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा है। रेल मंत्रालय से अगर इस प्रस्ताव की मंजूरी पर मुहर लग जाती है तो पहली राजधानी एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी से रक्सौल तक चलाई जाएगी जो कई मार्गों से होकर गुजरेगी। ऐसे में इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालान से उत्तर बिहार के लगभग सभी जिला मुख्यालय राजधानी एक्सप्रेस से जुड़ जाएंगे। आपको बता दें कि अभी तक इस रुट पर कोई भी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा है। ये भी पढ़ें:- पंजाब में वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस के 3 नेताओं ने थामी ‘आप’ की ‘झाडू’, बढ़ गई पार्टी की परेशानी! इंटरसिटी ट्रेन और मालगाड़ी के परिचालन का भी प्रस्ताव आपको बता दें कि, इन नये दोनों रूटों पर न्यू जलपाईगुड़ी से रक्सौल तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के अलावा रोज 25 मालगाड़ी ट्रेनों के परिचालन का भी प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया है। अगर इन नये रूटों पर राजधानी, इंटरसिटी और मालगाड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू होता है तो यहां के लोगों को सफर में तो आसानी होगी है साथ ही अर्थव्यवस्था को भी बड़ा फायदा पहुंचेगा। ये भी पढ़ें:- देश में कोरोना से फिर बढ़ी मौतों की संख्या, 24 घंटे में 541 की गई जान, 30 हजार पार मिले नए मरीज
Published

और पढ़ें