समाचार मुख्य

शाह ने नीतीश को नेता घोषित किया

ByNI Desk,
Share
शाह ने नीतीश को नेता घोषित किया
पटना।  कोरोना वायरस के संकट के भयावह होते जाने के बीच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज कर दिया है। अमित शाह ने रविवार को एक वर्चुअल रैली की, जिसे सफल बनाने में बिहार भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी थी। भाजपा का कहना है कि फेसबुक पर 14 लाख लोगों ने यह रैली देखी। यह भी कहा जा रहा है कि यूट्यूब पर डेढ़ लाख और ट्विटर पर 65 लाख से ज्यादा लोगों ने इस रैली को देखा। बहरहाल, अमित शाह ने इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जम कर तारीफ की और ऐलान किया कि बिहार में एनडीए इस बार का विधानसभा चुनाव भी नीतीश के चेहरे पर लड़ेगा। अमित शाह पहले भी इसकी घोषणा कर चुके हैं। रविवार के उनके भाषण की खास बात यह रही कि उन्होंने भाजपा के नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की भी जम कर तारीफ की। उन्होंने एक तरह से यह संकेत दिया कि नीतीश के साथ साथ सुशील मोदी भी चेहरा होंगे। अमित शाह ने अपने भाषण में कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में चुनाव लड़ा जाएगा। आने वाले दिनों में बिहार में चुनाव हैं। मेरा मानना है कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, लेकिन यह राजनीति का समय नहीं है। हम सभी को मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना वायरस से लड़ना चाहिए। अमित शाह ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी की तारीफ करते हुए कहा- नीतीश जी और सुशील जी दोनों प्रसिद्धि करने में थोड़े से कच्चे हैं। वे रोड़ पर खड़े होकर थाली नहीं बजाते हैं, वो चुपचाप सहायता के लिए काम करने वाले लोग हैं। नीतीश जी और सुशील जी के नेतृत्व में बिहार सरकार ने बहुत अच्छे से ये लड़ाई लड़ी है। लालू प्रसाद और उनके परिवार के ऊपर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- मैं परिवारवादी लोगों को आज कहता हूं कि अपना चेहरा आईना मैं देख लीजिए, 1990-2005 इनके शासन में बिहार की विकास दर 3.19 फीसदी थी, आज नीतीश जी के नेतृत्व में ये 11.3 प्रतिशत तक विकास दर पहुंचाने का काम एनडीए की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा- बिहार में हम लालटेन युग से एलईडी युग तक आए हैं। लालू प्रसाद की राजद के शासन को निशाना बनाते हुए शाह ने कहा- लूट एंड ऑर्डर से लॉ एंड ऑर्डर तक की यात्रा हमने की है। जंगल राज से जनता राज तक हम आए हैं। बाहुबल से विकास बल तक आए हैं और चारा घोटाले से डीबीटी तक की यात्रा मोदी जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक तय की है। शाह ने कहा- बिहार के लिए जो सवा लाख करोड़ रुपए का पैकेज हमने दिया था तो उसे हमने वास्तविकता में बदलने का काम किया है।
Published

और पढ़ें