मुंगेर। बिहार में मुंगेर जिले के असरगज (Asragaj) थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को शस्त्र तस्करी करने के आरोप में तारापुर अनुमंडल के अमैया पंचायत की उप-सरपंच कल्पना देवी (Kalpana Devi) और उसके भतीजा दीपक कुमार (Deepak Kumar) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया।
थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर बैजलपुर गांव में छापेमारी कर उप-सरपंच कल्पना देवी और उसके भतीजा दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी की भनक मिलते ही उप सरपंच का पति पंकज सिंह फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से चार देसी पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद किया गया है। (वार्ता)