ताजा पोस्ट

विधानसभा में नीतीश हुए भाजपा पर आग-बबूला

ByNI Desk,
Share
विधानसभा में नीतीश हुए भाजपा पर आग-बबूला
पटना। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जहरीली शराब कांड (spurious liquor case) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के भाजपा के सदस्यों पर जमकर बरसे जाने के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ। विधानसभा की बुधवार को कार्यवाही शुरू होने के बाद भाजपा सदस्य जहरीली शराब कांड के मुद्दे पर जमकर नारेबाजी करते हुए पोस्टर के साथ सदन के बीच में आ गए। उन्होंने पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की हुई मौत (death) के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। इस पर मुख्यमंत्री श्री कुमार आग-बबूला हो गये और भाजपा विधायकों की ओर इशारा करते हुए उन्हें अपना मुंह बंद करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने सदन में जारी हंगामे को लेकर विपक्षी सदस्यों को शराबी करार दिया और कहा कि वे ही शराब बेचने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का आचरण गंदा है और इसे अब बिहार में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा इस मुद्दे पर अपना रुख और भाषा दोनों बदल रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें (भाजपा को) उन्होंने सम्मान दिया लेकिन अब अपना रुख बदलकर वे खुद को बर्बाद कर रहे हैं। श्री कुमार ने कहा कि भाजपा के कहने पर सदन के अंदर शराब न पीने का संकल्प लिया गया था लेकिन अब कुछ समस्या सामने आने पर वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री सदन से बाहर चले गए। (वार्ता)
Published

और पढ़ें