nayaindia special train railway administration मुज्जफरपुर से बलसाड के बीच विशेष ट्रेन
बिहार

मुज्जफरपुर से बलसाड के बीच विशेष ट्रेन

ByNI Desk,
Share

कोटा। रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर मुज्जफरपुर- बलसाड -मुज्जफरपुर (Muzaffarpur-Balsad-Muzaffarpur) के मध्य दो-दो फ़ेरे विशेष ट्रेन (special train) को चलाने का निर्णय लिया गया है।

कोटा मंड़ल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 05269/05270 मुज्जफरपुर-बलसाड-मुज्जफरपुर के मध्य विशेष ट्रेन 9 मार्च एवं 16 मार्च को मुज्जफरपुर से तथा 12 मार्च एवं 19 मार्च को बलसाड से दोनों दिशाओ में दो-दो फ़ेरे चलेगी जो कोटा मण्डल (Kota Circle) के कोटा, गंगापुर सिटी एवं बयाना स्टेशनों पर ठहराव लेकर गन्तव्य को जाएगी।

इसे भी पढ़ेः दिल्ली-दरभंगा के बीच होली स्पेशल ट्रेन

सूत्रों ने बताया कि यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मुज्जफरपुर-बलसाड के मध्य हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रुकेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित ट्री टियर दो कोच, वातानुकूलित टू टियर दो कोच, स्लीपर 13 कोच, सामान्य श्रेणी चार कोच तथा दो एसएलआर सहित कुल 23 कोच होंगें।  वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

    Naya India स्क्रॉल करें