रियल पालिटिक्स

पीके किस तरह से नीतीश को पेश करेंगे?

ByNI Political,
Share
पीके किस तरह से नीतीश को पेश करेंगे?
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हो गई है। मुलाकात कैसे हुई और किसकी पहल पर इसे लेकर अलग अलग कहानी है। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर मिलना चाहते थे। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि अगर कोई मिलना चाहेगा तो कैसे मना करेंगे। दूसरी ओर पवन वर्मा ने कहा कि उन्होंने कोई मध्यस्थता नहीं की है, पीके से मिलना पूरी तरह से नीतीश कुमार का फैसला था। बहरहाल, पहल चाहे जिसने भी की हो लेकिन मुलाकात तभी हुई, जब दोनों सहमत हुए। सो, अब सवाल है कि प्रशांत किशोर किस तरह से नीतीश कुमार को पेश करेंगे? उन्होंने पिछले तीन महीने में अपने सुराज अभियान के तहत जो प्रचार किया वह पूरी तरह से नीतीश को फेल बताने वाला है। उन्होंने नीतीश पर भी बड़े निजी हमले किए हैं। ध्यान रहे प्रशांत किशोर कोई नेता नहीं हैं कि यह माना जाएगा कि आज विरोधी पार्टी में थे तो आलोचना कर रहे थे और अब साथ आ गए तो तारीफ करने लगे। वे राजनीतिक प्रबंधन का काम करते हैं। उनके लिए ब्रांड सबसे महत्वपूर्ण होता है। ब्रांड की विश्वसनीयता सबसे अहम होती है। नीतीश कुमार नाम के ब्रांड की तो खुद उन्होंने छवि इतनी खराब कर दी है कि वे कैसे उसे सुधारेंगे और कैसे नीतीश के ब्रांड को देश भर में चमकाएंगे? यह बड़ा सवाल है। वे अगर नीतीश को पेश करते हैं तो भाजपा उनके ही भाषणों का प्रचार करेगी और दिखाएगी कि खुद उन्होंने नीतीश के बारे में क्या कहा है। तभी यह उनके कौशल की परीक्षा होगी कि वे कैसे अपनी कही बातों पर परदा डालते हैं और नीतीश का ब्रांड चमकाते हैं। विपक्षी पार्टियों के बीच नीतीश को नेता के रूप में स्वीकार कराना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।
Published

और पढ़ें