बिहार

महागठबंधन का राजभवन मार्च 22 जून को

ByNI Desk,
Share
महागठबंधन का राजभवन मार्च 22 जून को
पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन के विधायक अग्निपथ योजना के विरोध में 22 जून को राजभवन मार्च करेंगे। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है । उन्होंने ट्वीट कर बताया, युवाओं को नौकरी एवं अग्निपथ योजना के वापसी की मांग को लेकर 22 जून को सुबह नौ बजे महागठबंधन के सभी विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे। अग्निपथ योजना को लेकर बिहार समेत कई राज्यों में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के विरोध में शनिवार को छात्र संगठनों ने बिहार बंद भी किया था। इस योजना के विरोध में पिछले दिनों रेलवे सहित सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। रेलवे का कहना है कि उग्र प्रदर्शन में रेलवे को 250 से 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, पिछले तीन दिनों में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर 130 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 700 से ज्यादा अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है।
Published

और पढ़ें