ताजा पोस्ट

Bihar चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव के जेल से छूटने के बाद कार्यकर्ताओं से यह बोले राजद के मुखिया

Share
Bihar चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव के जेल से छूटने के बाद कार्यकर्ताओं से यह बोले राजद के मुखिया
पटना | राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) को झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी है। परन्तु लालू प्रसाद यादव की ओर से उन्हें खास मैसेज दिया गया है। खबर मिलने के बाद राजद के कई कार्यकर्ता पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचने लगे हैं। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लालू के निर्देश पर सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना के कारण घर में रहने की अपील की है। उन्होंने लालू की रिहाई पर किसी प्रकार का कोई भी जश्न नहीं मनाने को कहा है। https://twitter.com/TejYadav14/status/1383327180361322498?s=20 आपको बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को लम्बे इंतजार के बाद शनिवार को जमानत मिल गई है। खबर मिलने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी है और कार्यकर्ता जश्न की तैयारियों में जुट गए। https://twitter.com/manojkjhadu/status/1383333196465537027?s=20 इसी बीच इधर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कार्यकताओं को स्पष्ट निर्देश जारी किए और कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। ऐसे में ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए जो कोरोना प्रोटोकॉल के खिलाफ है। अध्यक्ष ने अपने निर्देश में कहा है कि कोरोना के इस काल में किसी को भी प्रोटोकॉल नहीं तोड़ना चाहिए और किसी को भी पटना 10 सकरुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री आवास पर आने की जरूरत नहीं है। पार्टी ने लालू के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए घर में रहने की अपील की है। यही नहीं राजद ने अपने ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर लिखा, "राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी को जमानत मिली। सम्मानित शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से करबद्ध प्रार्थना है कि सभी कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहें। किसी प्रकार का कोई भी जश्न नहीं मनाएं।" एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, "आपसे विशेष आग्रह है कि पटना स्थित आवास पर किसी भी प्रकार की कोई भीड़ जमा नहीं करें। माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी कोरोना गाइडलाइन्स के चलते विगत कई दिनों से मुलाकातियों से नहीं मिल रहे हैं।"
Published

और पढ़ें