बिहार

कोरोना का टीका नहीं लगवाने वाले 6 हजार से ज्यादा वर्करों का वेतन रोका

ByNI Desk,
Share
कोरोना का टीका नहीं लगवाने वाले 6 हजार से ज्यादा वर्करों का वेतन रोका
दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिला प्रशासन ने कोरोना की प्रिकॉशनेरी डोज (टीका) नहीं लेने वाले 3474 हेल्थ केयर वर्कर एवं 2804 फ्रंट लाईन वर्कर के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी राजीव रौशन ने जिले के वैसे 3474 हेल्थ केयर वर्कर एवं 2804 फ्रंट लाईन वर्कर के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए दरभंगा जिला के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आदेश जारी किया है कि उनके कार्यालय के वैसे फ्रंट लाईन वर्कर/हेल्थ केयर वर्कर, जिनके द्वारा अबतक प्रिकॉशनेरी डोज का टीका नहीं लिया गया है, उनका वेतन निकासी प्रिकॉशनेरी डोज लेने के प्रमाण पत्र जमा होने के पश्चात ही किया जाए। Salary stopped corona vaccine Read also पांच लाख से ज्यादा मौतें जिले के अलीनगर प्रखण्ड के 06 हेल्थ केयर वर्कर एवं 37 फ्रंट लाईन वर्कर, बहादुरपुर प्रखण्ड के 139 हेल्थ केयर वर्कर एवं 261 फ्रंट लाईन वर्कर, बहेड़ी प्रखण्ड के 177 हेल्थ केयर वर्कर एवं 171 फ्रंट लाईन वर्कर, बेनीपुर प्रखण्ड के 82 हेल्थ केयर वर्कर एवं 71 फ्रंट लाईन वर्कर, बिरौल प्रखण्ड के 31 हेल्थ केयर वर्कर एवं 148 फ्रंट लाईन वर्कर शामिल है। इसी तरह गौड़ाबौराम प्रखण्ड के 31 हेल्थ केयर वर्कर एवं 04 फ्रंट लाईन वर्कर, घनश्यामपुर प्रखण्ड के 09 हेल्थ केयर वर्कर एवं 27 फ्रंट लाईन वर्कर, हनुमाननगर प्रखण्ड के 63 हेल्थ केयर वर्कर एवं 53 फ्रंट लाईन वर्कर, हायाघाट प्रखण्उ के 77 हेल्थ केयर वर्कर एवं 57 फ्रंट लाईन वर्कर, दरभंगा शहरी क्षेत्र के 2497 हेल्थ केयर वर्कर एवं 1018 फ्रंट लाईन वर्कर, जाले प्रखण्ड के 103 हेल्थ केयर वर्कर एवं 89 फ्रंट लाईन वर्कर, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के 16 फ्रंट लाईन वर्कर, कुशेश्वरस्थान (सतीघाट) प्रखण्ड के 17 हेल्थ केयर वर्कर एवं 10 फ्रंट लाईन वर्कर ने अबतक प्रिकॉशनेरी डोज नहीं ली है। इसके अलावा कई अन्य प्रखंड में सैकड़ों हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर ने कोविड का प्रिकॉशनेरी डोज (टीका) नहीं लिया है।
Published

और पढ़ें