
पटना। बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण सभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में पूर्वाह्न 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समेत पूरा विपक्ष अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर शोरगुल और हंगामा करने लगा।
राजद और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) के सदस्य हाथों में पोस्टर लिए हुए सदन के बीच में आ गए और नारेबाजी करने लगे। सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आदेश पर मार्शल ने विपक्ष के सदस्यों के हाथ से पोस्टर ले लिए। सभाध्यक्ष श्री सिन्हा ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया, लेकिन विपक्ष के सदस्य नहीं माने और शोरगुल तथा हंगामा करते रहे। बाद में सभाध्यक्ष ने सदन को अव्यवस्थित देख सभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी।