समाचार मुख्य

फेसबुक और भाजपा में है मिलीभगत

ByNI Desk,
Share
फेसबुक और भाजपा में है मिलीभगत
नई दिल्ली। अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अखबार में छपी खबर के आधार पर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि दुनिया में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और भाजपा की मिलीभगत है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि फेसबुक ने भाजपा नेताओं के नफरत फैलाने वाले और भड़काऊ पोस्ट को जान बूझकर अपने प्लेटफॉर्म पर रहने दिया। गौरतलब है कि इस बारे में अमेरिकी अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने अपने यहां खबर छापी थी। इस खबर को लेकर कांग्रेस ने रविवार को फेसबुक और वॉट्सऐप के साथ साथ भाजपा और आरएसएस पर जम कर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के साथ ट्विट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में फेसबुक और वॉट्सऐप को कंट्रोल करते हैं। दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए फेक न्यूज और नफरत फैलाई। उन्होंने लिखा- आखिरकार अमेरिकी मीडिया फेसबुक के बारे में सच्चाई के साथ सामने आया है। राहुल के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव से पहले डाटा को हथियार बनाने के लिए कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक से मिलीभगत के मामले में कांग्रेस रंगे हाथ पकड़ी गई थी और वह भाजपा पर ऐसा ही करने का झूठा आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा- हार चुके लोग जो अपनी पार्टी के लोगों को प्रभावित नहीं कर सकते, अक्सर कहते रहते हैं कि पूरी दुनिया भाजपा और आरएसएस के कंट्रोल में है। गौरतलब है कि ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने खबर छापी है कि फेसबुक में भारतीय मूल की एक महिला अधिकारी के संज्ञान में यह बात लाई गई थी कि भाजपा के कुछ विधायक, सांसद और नेता नफरत फैलाने वाली पोस्ट डाल रहे हैं, जो कंपनी की नीतियों के खिलाफ है। इस पर उस पदाधिकारी ने कहा था कि भाजपा-आरएसएस से जुड़े लोगों की पोस्ट हटाने से भारत में कामकाज प्रभावित होगा। उस महिला अधिकारी की बहन के भाजपा और संघ से जुड़े होने की भी कुछ खबरें आई हैं।
Published

और पढ़ें