इंडिया ख़बर

BSF ने मार गिराया सीमा पर से आया पाकिस्तानी ड्रोन, नशीली सामग्री का जखीरा जब्त

ByNI Desk,
Share
BSF ने मार गिराया सीमा पर से आया पाकिस्तानी ड्रोन, नशीली सामग्री का जखीरा जब्त
फिरोजपुर | BSF Shot Pakistani Drone:  भारत में चुनावी माहौल को खराब करने के इरादे से पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत के खिलाफ नापाक साजिश जारी है। आज सोमवार तड़के 2ः55 बजे पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसने की नापाक हरकत कर डाली। जिसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने मार गिराया है। यहीं, नहीं बीएसएफ ने ड्रोन के साथ प्रतिबंधित सामग्री वाले 5 पैकेट बरामद किए गए हैं। इससे पहले शनिवार को भी पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी। ये भी पढ़ें:- यूपी में आखिरी चरण के चुनाव में अभी तक 8.58 फीसदी मतदान, पीएम मोदी बोले- आज पूर्णाहुति का दिन आधी रात बाद पाकिस्तान का दुस्साहस BSF Shot Pakistani Drone:  जानकारी के अनुसार, आधी रात बाद आज तड़के फरोजपुर सेक्टर में सीमा पर बीएसएफ के जवानों को संदिग्ध चीज के उड़ने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद मुस्तैद भारतीय जवानों ने उस पर फायरिंग की और उसे मार गिराया। जवानों ने ड्रोन के साथ प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद की। जिसके जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें:-देश के सभी राज्यों में घट रहे कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में सामने आए 4362 नए केस, 66 मरीजों की मौत [caption id="attachment_229523" align="alignnone" width="500"] file photo[/caption] ड्रोन के जरिए भारत में पहुंचाता है हथियार और नशीली सामग्री आपको बता दें कि पाकिस्तान की गुस्ताखी लगातार जारी है और वह भारत में अमन-चैन को बिगाड़ने में लगा हुआ है। जिसके चलते सीमा पार से लगातार नशीली सामग्री और हथियार ड्रोन के जरिए भारत में पहुंचाता रहता है। लेकिन भारतीय जवान भी उसे करारा जवाब देते हैं। इससे पहले शनिवार को भी जम्मू में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने पर बीएसएफ ने उस पर फायरिंग की थी। ये भी पढ़ें:- आज चुनाव खत्म, कल से महंगाई का झटका! 25 रुपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें ताजा हाल
Published

और पढ़ें