ताजा पोस्ट

Buddha Purnima Modi : पीएम मोदी ने किए मायादेवी मंदिर में दर्शन, नेपाल के पीएम भी थे साथ...

ByNI Desk,
Share
Buddha Purnima Modi : पीएम मोदी ने किए मायादेवी मंदिर में दर्शन, नेपाल के पीएम भी थे साथ...
लुम्बिनी | Buddha Purnima Modi : पीएम मोदी ने आज बैशाख बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध के जन्मस्थान पर मायादेवी के मंदिर में जाकर दर्शन एवं पूजन किया. इस दौरान उनके साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा और उनकी पत्नी आरज़ू राणा देऊबा भी साथ थे. दिन के करीब 10 बजे सभी मायादेवी मंदिर में पहुंचे. संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक धरोहर घोषित इस मंदिर में श्री मोदी ने भ्रमण करके मंदिर की जानकारी प्राप्त की और मायादेवी की पुरातात्विक मूर्ति को पुष्पांजलि अर्पित की . इसके साथ ही पीएम मोदी ने वहां कुछ देर बैठकर मंत्रोच्चार के साथ प्रार्थना भी की.

2015 में लगाए बोधिवृक्ष पर किया जससिंचन...

Buddha Purnima Modi : मंदिर में दर्शन के पहले लामाओं ने दोनों प्रधानमंत्रियों एवं श्रीमती देऊबा को अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया. वहीं पीएम मोदी और देऊबा ने लामाओं को भेंट अर्पित की. बाद में पीएम मोदी ने मंदिर के बाहर बने विशेष कुंड एवं बगीचे के दर्शन किये और वर्ष 2015 में उनके द्वारा दिये गये बोधिवृक्ष के पौधे के पास गये और उसका जलसिंचन किया. बता दें कि वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इसी दिन उन्होंने ज्ञान की प्राप्ति की थी और इसी दिन उनका महापरिनिर्वाण हुआ था. इस दिन को भगवान बुद्ध के त्रिविध के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. Must Read : बदलाव की बयार में कितना बदलेगा प्रदेश

पुरातात्विक उत्खनन में मिला था 550 ईसा पूर्व का पेड़

Buddha Purnima Modi : बता दें कि इस मंदिर के समीप 2013 में एक पुरातात्विक उत्खनन में 550 ईसा पूर्व से पहले के एक वृक्ष मंदिर के अवशेष मिले हैं. जिसे बौद्ध संरचनाओं का प्रथम प्रमाण और भगवान बुद्ध के जीवन के पहले साक्ष्य के रूप में देखा जा रहा है. मायादेवी मंदिर की सबसे पहले 1896 में खड्ग शमशेर राणा और अंग्रेज़ अधिकारी एंटनी फुदेर ने खोज की थी. इसके बाद केशव शमशेर राणा ने 1939 में इसका निर्माण कराया और 2003 में लुम्बिनी विकास ट्रस्ट ने इसका जीर्णोद्धार कराया था. Must Read :मध्यप्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी, तापमान 47.4 डिग्री तक पहुंचा
Published

और पढ़ें