इंडिया ख़बर

Budget 2022: बजट की प्रस्तुति से पहले मिली राहत! रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती

ByNI Desk,
Share
Budget 2022: बजट की प्रस्तुति से पहले मिली राहत! रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती
नई दिल्ली: अच्छी खबर क्या हो सकती है, तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार 1 फरवरी को 19 किलो के वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कमी की घोषणा की। नई दरें एक फरवरी से प्रभावी हैं। एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1907 रुपये है। वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर में कटौती से बड़ी ही राहत मिली है। कहा जा रहा है कि इस बार का बजट आराम देने वाला होगा। बढ़ती हुई मंहगाई से राहत मिलेगी। जरूरी सामान की चीजों में मूल्य कटौती देखने को मिलेगी।   ( Budget 2022)  https://twitter.com/ANI/status/1488372450098233345?s=20&t=5dtmqjGS6dR5DJG3LxsFyg also read: Budget 2022 Live Updates: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कर रही देश का बजट पेश, अगले 5 सालों में 40 लाख नई नौकरियां

वाणिज्यिक सिलेंडर दिल्ली में 2,101 रुपये में बिक रहा

इससे पहले, सरकार ने 1 दिसंबर, 2021 को 19 किलोग्राम एलपीजी वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की वृद्धि की थी। इस बढ़ोतरी के साथ, सिलेंडर दिल्ली में 2,101 रुपये में बिक रहा था। लेकिन 1 जनवरी, 2022 को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कमी की थी, जिससे एक सिलेंडर की कीमत 2,004 रुपये हो गई।

बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं ( Budget 2022) 

हालांकि बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के इंडेन घरेलू सिलेंडर का रेट 899.50 रुपये है, जबकि कोलकाता में यह 926 रुपये में बिक रहा है। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली के समान ही 899.50 रुपये में बिक रहा है। वहीं, चेन्नई में इसी सिलेंडर की कीमत 915.60 रुपये होगी। राजस्थान में पिंकसिची जयपर में इसकी कीमत 903 रुपये है।  ( Budget 2022 ) 
Published

और पढ़ें