इंडिया ख़बर

Priyanka Gandhi के रोड शो के आयोजकों पर केस दर्ज, 20 लोगों की इजाजत लेकर कर डाली भारी भीड़

ByNI Political,
Share
Priyanka Gandhi के रोड शो के आयोजकों पर केस दर्ज, 20 लोगों की इजाजत लेकर कर डाली भारी भीड़
मुरादाबाद | Priyanka Gandhi Moradabad :उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस समर्थकों की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। यूपी के मुरादाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी द्वारा डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करने की अनुमति लेकर रोड शो का माहौल बनाने के आरोप में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस चुनावी प्रचार में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का रोड शो कराने वाले आयोजक और कांग्रेस प्रत्याशी पर पुलिस ने आचार संहिता और कोविड नियमों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया हैं। ये भी पढ़ें:- Ukraine Russia Crisis: राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिकी नागरिकों से कहा- तुरंत छोड़े यूक्रेन, कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात   डोर टू डोर प्रचार के लिए 20 व्यक्तियों की थी इजाजत Priyanka Gandhi Moradabad :जानकारी में सामने आया है। कांग्रेस के उम्मीदवार रिजवान कुरैशी को डोर टू डोर 20 व्यक्तियों के साथ प्रचार की इजाजत मिली थी, लेकिन उन्होंने हजारों लोगों की भीड़ को एकत्रित कर लिया जिसके चलते उनके खिलाफ मुगलपुरा थाने में केस दर्ज किया गया है। मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस उम्मीदवार ने घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति ली थी, लेकिन इस दौरान सामने आया कि, कार सवार लोगों के साथ वहां रोड शो हो रहा था। ये भी पढ़ें:- Hijab Controversy: कर्नाटक में 14 फरवरी से खुलेंगे हाई स्कूल, कॉलेज पर फैसला बाद में लेगी सरकार बोले कांग्रेस उम्मीदवार - ये जनता का प्यार, हमारा कोई कसूर नहीं इस संबंध में कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान कुरैशी का कहना है कि, हम जनसंपर्क ही कर रहे थे लेकिन ये जनता का प्यार था और वो हमारा फूलों से स्वागत कर रहे थे, इसमें हमारा कोई कसूर नहीं है।
Published

और पढ़ें