छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान ने हेड कांस्टेबल को मारी गोली

ByNI Desk,
Share
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान ने हेड कांस्टेबल को मारी गोली
कांकेर (छत्तीसगढ़)। कांकेर (Kanker) जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) की रविवार को उसके मातहत काम करने वाले एक जवान ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा (Shalabh Sinha) ने बताया कि यह घटना कांकेर (Kanker) में एक सरकारी कॉलेज में सुबह के समय में हुई, जहां जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट (Bhanupratappur Assembly Seat) पर हाल ही में हुए उपचुनाव (By-Election) के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम (Strong Room) की सुरक्षा में सीएएफ की 11वीं बटालियन (11th Battalion) तैनात थी।  सिन्हा के मुताबिक, प्रारंभिक सूचना के हिसाब से कांस्टेबल पुरुषोत्तम सिंह (Purushottam Singh) और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र भगत (Surendra Bhagat) के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद सिंह ने इंसास राइफल (Insas Rifle) से कथित तौर पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि गोली लगने से भगत की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद सिंह ने अपने आप को हथियार के साथ एक कमरे में बंद कर लिया। सिन्हा के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर वह कमरे से बाहर निकला, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। पिछले साल आठ नवंबर को ऐसी ही एक घटना में सुकमा जिले में अर्द्धसैनिक बलों के एक शिविर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के चार जवानों और तीन अन्य की उस समय मौत हो गई थी, जब उनके एक सहकर्मी ने उन पर गोलियां चलाई थीं। (भाषा)
Published

और पढ़ें