ताजा पोस्ट

बघेल बने रहेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम

ByNI Desk,
Share
बघेल बने रहेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम
bhupesh baghel cm chhattisgar नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को तीन दिन में दूसरी बार छत्तीसगढ़ को लेकर बैठक की और मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान को खत्म कराने का प्रयास किया। राहुल गांधी के साथ लंबी बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उन्होंने सारी बातें राहुल गांधी के सामने रख दी हैं। बघेल ने यह भी कहा कि अगले हफ्ते राहुल छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस बीच छत्तीसगढ़ के करीब 50 विधायक दिल्ली में डेरा डाले रहे और देर रात तक रायपुर से कांग्रेस नेताओं का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। Rahul Gandhi's target on the rebels गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही है। सिंहदेव और उनके खेमे का कहना है कि सरकार बनने के समय ढाई-ढाई साल तक दोनों के मुख्यमंत्री रहने का फॉर्मूला तय हुआ था और उस पर अमल होना चाहिए। इस लेकर बुधवार को राहुल गांधी के साथ बघेल, सिंहदेव और प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया की लंबी बातचीत हुई थी। उसके दो दिन बाद शुक्रवार को एक बार फिर इस मसले पर मीटिंग हुई। Read also कृषि कानून वापस ले सरकार- राहुल राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल और पीएल पुनिया की मीटिंग कोई चार घंटे तक चली। प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मीटिंग में शामिल हुईं। लंबी मीटिंग से निकलने के बाद पुनिया ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा हुई और उन्होंने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इस बीच राहुल गांधी के साथ बघेल और पुनिया की मीटिंग के दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के घर के बाहर जमे रहे। राज्य के आधे से ज्यादा विधायक दिल्ली पहुंचे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दिल्ली में हैं और वे छत्तीसगढ़ भवन में जमे रहे। देर रात तक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई और नेता दिल्ली पहुंचे। बताया जा रहा है कि कई शहरों के मेयर और जिलाध्यक्ष भी दिल्ली पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर विधायक मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के प्रति समर्थन जताने दिल्ली आए थे। congress Read also कैप्टेन की कुर्सी को खतरा नहीं राहुल गांधी से मुलाकात से पहले सीएम बघेल ने कहा था- सरकार सुरक्षित है। हमारे साथ 70 विधायक हैं। इस बीच राज्‍य के 50 से अधिक विधायकों ने नेतृत्व मुद्दे पर शु्क्रवार को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। ज्‍यादातर विधायक, मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति समर्थन जताने के लिए दिल्‍ली पहुंचे हैं। बघेल और सिंहदेव दोनों ने कहा हुआ है कि पार्टी आलाकमान जो भी फैसला करेगा वह उन्हें मंजूर होगा।
Published

और पढ़ें