छत्तीसगढ़

बैटरी, पंखा चोरी करने वाले गिरोह धराया, खरीददार भी गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share
बैटरी, पंखा चोरी करने वाले गिरोह धराया, खरीददार भी गिरफ्तार
मस्तुरी| पचपेड़ी थाना पुलिस ने भरारी स्कूल में बैटरी-पंखा चोरी होने के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, पचपेड़ी पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से 6 नग बैटरी तथा 6 नग पंखा बरामद कर विधिवत जब्ती की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया| chattisgarh crime news police प्रिंसिपल भरारी स्कूल (Bharari School) की रिपोर्ट (Report) पर थाना पचपेड़ी में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा (Deepak Jha) एवं अतिरिक्त पुलिस रोहित झा (Rohit Jha) अतिरिक्त पुलिस महोदय अधीक्षक गरिमा द्विवेदी (Garima Dwedi) से दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत के साथ माल मुलजिम पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम जेवरा निवासी टीकाराम केवट रामकुमार केवट बिरू दास उर्फ छोटू महंत के यहां अपराध में चोरी गई संपत्ति देखी गई की सूचना हेतु आरोपी टीकाराम केवट रामकुमार केवट बिरू दास उर्फ छोटू महंत को तलब किए ।

Read also पत्‍नी के साथ दुष्‍कर्म का विरोध करने पर जलाया

पूछताछ करने पर बताएं कि उक्त चोरी का समान जनीराम मानिकपुरी पिता स्व. मोहरदास मानिकपुरी उम्र 28 साल दिनेश कश्यप (Dinesh kashyap) पिता कनक राम कश्यप उम्र 21 साल सुनील पटेल (Sunil Patel) पिता शंकर पटेल उम्र 22 साल राजेश केवट पिता संतोष उर्फ मोटू उम्र 20 साल यकीनन के द्वारा बेचा गया है उक्त आरोपियों को तलब कर पूछताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकार किए एवं चोरी की गई संपत्ति बरामद कर देना कहा गया उक्त सभी आरोपियों के कब्जे से उक्त प्रकरण में चोरी किए गए 6 नग बैटरी तथा 6 नग पंखा बरामद कर विधिवत जब्ती की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया|
Published

और पढ़ें