छत्तीसगढ़

पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से खुलेआम चल रहा है सट्टा-पट्टी, मदिरा पीने वालो का खेल

ByNI Desk,
Share
पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से खुलेआम चल रहा है सट्टा-पट्टी, मदिरा पीने वालो का खेल
जांजगीर चांपा। वैसे तो क्षेत्र के नगर में कई ऐसे जगह हैं जहां खुलेआम सट्टा-पट्टी चल रहा है और आसपास के इलाके में असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है, खास बात यह है कोसा कासा कंचन की नगरी में कई वर्षों से संचालित पुलिस थाना चाम्पा नगरवासियों का देख रेख सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाने का भार सौंपा गया है| समय-समय पर पुलिस पेट्रोलिंग चांपा नगरवासियों के लिए एक सुरक्षा प्रदान करती है लेकिन चांपा पुलिस की निष्क्रियता इतनी बडा गई है की पेट्रोलिंग करना भी जरूरी नहीं समझते हैं ऐसे में यह सवाल उठ रही है की क्या चांपा थाना पूरी तरह से अपनी जवाबदारीओं से मुकर रहा है| Chhattisgarh crime news police सूत्रों से पता चला है कि कुछ पुलिस वाले रेलवे स्टेशन के आसपास गरीब फल दुकान वालो को हर रोज परिसान करते है ठीक इसी तरह बरपाली चौक भोजपुर, नया बस स्टेशन से लगे कुछ गरीब दुकानदारों को हफ्ता वसूलने का बात सामने आया है। ऐसे में प्रशासन पर कई सवाल जनता के मन में खड़े होने लगी है की पुलिस हमारे सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है और कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए किया गया है। लेकिन वही पुलिस वाले हम गरीबों से यदि हफ्ता वसूली करें तो हम सुरक्षित कैसे रहेंगे। gorakhpur police seized property Read also तीन दोस्तों को बुलाकर गैंगरेप और उसके बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार इस पर आखिर प्रशासन मौन क्यों है यह सवाल जनता के मन में बार-बार उठ रही है खास बात यह है की चांपा में स्थित भालेराय मैदान में असामाजिक तत्वों का शाम ढलते ही खुले आसमान के नीचे मदिरा और गाजा पीने वालों का अड्डा बन गया है। आपको बता देते हैं ऐसे कई जगहों पर जैसे कि परशुराम चौक में स्थित राम बाधा तालाब के पास शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का शराब पीने का मयखाना बन जाता है। वैसे ही सट्टा पार्टियों का अड्डा परशुराम चौक से लेकर रेलवे स्टेशन ,देवांगन मोहल्ला, हतावरा चौक, ऐसे ही बहुत से अन्य जगहों पर सट्टा पट्टीयो हर रोज खेल खेला जा रहा है। नगर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अपने कर्तव्य भूल कर चयन के साथ कुंभकरण की गहरी नींद में सो रही है। कहने का तात्पर्य यहा है कि कुंभकरण की गहरी नींद से आखिर प्रशासन को जगाआएगा कौन ? नगर में असामाजिक तत्वों का डेरा धीरे धीरे दिमक की तरह दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है जिससे चोरी जैसे अंजाम को देखने से पीछे नहीं हट रहे हैं। चांपा नगर के ऐसे भी कुछ मोहल्ले हैं जिसमें पुलिस अब तक पेट्रोलिंग से करने से अनजान बनकर मौन बैठी है अब जनता को यह देखना है की शासन अब प्रशासन पर क्या कार्रवाई करती है।|
Published

और पढ़ें