जगदलपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (Pl Punia) ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के हित के लिए बहुत कुछ काम कर रही है और इस वर्ग के हक के लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी, वह देंगे। पुनिया ने कल शाम पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर सरकार उच्चतम न्यायालय पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, यहां आदिवासियों के हित के लिए हमेशा काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी स्पष्ट कर रही है कि इस वर्ग का हक नहीं छीना जाएगा। इसके लिए कांग्रेस को जो भी कुर्बानी देनी होगी देंगे। (वार्ता)
देश | छत्तीसगढ़| नया इंडिया| Sacrifices for the rights of tribals आदिवासियों के हक के लिए देंगे कुर्बानी: पुनिया