छत्तीसगढ़

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए चीफ जस्टिस रमना

ByNI Desk,
Share
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए चीफ जस्टिस रमना
रायपुर। उच्चतम न्यायालय (Supreme court) के मुख्य न्यायाधीश एन.वी.रमना (Chief Justice NV Ramana) ने आज कहा कि गणतंत्र संविधान से चलता हैं। वह तभी मजबूत होगा जब उसके नागरिकों को संविधान के बारे में जानकारी हो। न्यायमूर्ति  रमना (Justice Ramna) ने हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ( HNLU)के पांचवें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि..दुखद वास्तविकता यह है कि सर्वोच्च दस्तावेज, हमारा संविधान जो आधुनिक स्वतंत्र भारत की आकांक्षाओं को परिभाषित करता है, कानून के छात्रों, कानून विशेषज्ञों और भारतीय आबादी के एक बहुत छोटे हिस्से के ज्ञान तक ही सीमित है..। उन्होने कानूनी पेशे का जिक्र करते हुए कहा कि युवा, जो पहली पीढ़ी के वकील हैं, और अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के माध्यम से पेशे में नई ऊंचाइयों तक पहुंच रहे हैं।उन्होने कहा कि पारंपरिक तरीकों से मत सोचो। लीक से हटकर सोचना शुरू करें”।
Published

और पढ़ें