रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र (Bhanupratappur Assembly Constituency) में हो रहे उपचुनाव में मतगणना का दौर जारी है, अब तक जो रुझान सामने आए हैं उनमें कांग्रेस (Congress) की उम्मीदवार सावित्री मंडावी (Savitri Mandavi) 16 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही है। राज्य में नक्सल प्रभावित जिले कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है।
यहां त्रिकोणीय मुकाबला कांग्रेस की सावित्री मंडावी, भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम (Brahmanand Netam) और सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम (Ram Korram) के बीच है। मतगणना का सिलसिला सुबह आठ बजे शुरू हुआ और अब तक 11 चक्र की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें कांग्रेस की उम्मीदवार सावित्री मंडावी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के ब्रह्मानंद से 16367 मतों से आगे चल रही थी। मतगणना की शुरूआत से ही कांग्रेस की उम्मीदवार लगातार आगे चल रही थी और उनका यह सिलसिला निरंतर बना हुआ है। यहां उप-चुनाव मनोज मंडावी के निधन के कारण हो रहा है। मनोज मंडावी (Manoj Mandavi) की पत्नी है सावित्री मंडावी और वे पेशे से शिक्षिका रही हैं। (आईएएनएस)