ताजा पोस्ट

सौम्या चौरसिया को 4 दिन की रिमांड

ByNI Desk,
Share
सौम्या चौरसिया को 4 दिन की रिमांड
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शुक्रवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) की चार दिन की रिमांड मिल गई है, जिन्हें अवैध खनन मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार की शाम उन्हें गिरफ्तार किया गया। बाद में, अदालत में पेश किया गया जिसने उसे चार दिनों के लिए ईडी रिमांड (ED Remand) पर भेज दिया। ईडी ने सितंबर में छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई (Sameer Vishnoi), इंद्रमणि ग्रुप के सुनील अग्रवाल (Sunil Agarwal) और लक्ष्मीकांत तिवारी (Laxmikant Tiwari) को गिरफ्तार किया था। अक्टूबर में, एक फरार आरोपी सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari) ने अदालत के सामने आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। एक अन्य आईएएस अधिकारी रानू साहू कथित तौर पर लापता थीं, लेकिन उन्होंने अक्टूबर में ईडी को एक पत्र लिखा और अधिकारियों को बताया कि वह चिकित्सा अवकाश पर हैं। बाद में, ईडी ने अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में उसकी मां के घर पर तलाशी अभियान चलाया था। ईडी के अधिकारियों ने बिश्नोई से उस कमीशन के पैसे के बारे में पूछताछ की थी जो वह कथित रूप से कोयला खनन (Coal Mining) के संबंध में लेते थे। ईडी ने लगातार दो दिनों तक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कुछ ठिकानों पर छापेमारी भी की थी और करीब 4 करोड़ रुपए बरामद किए थे। आयकर विभाग ने पहले छत्तीसगढ़ सरकार को एक पत्र लिखा था जिसमें आरोप लगाया गया था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेहद करीबी कुछ अधिकारी कोयला (Coal) और अन्य के कारोबार में शामिल लोगों से कमीशन/रिश्वत लेने में शामिल थे। लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। जानकारी के मुताबिक जिन जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है उनमें आईएएस अधिकारी जेपी मौर्या (JP Maurya) और रानू साहू (Ranu Sahu) के परिसर भी शामिल हैं। ईडी की टीम ने तीन आईपीएस अधिकारियों के परिसरों की भी तलाशी ली थी। इससे पहले जब छापेमारी की गई तो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इसे राजनीतिक छापेमारी करार दिया था। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें