छत्तीसगढ़

नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share
नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) के बोधघाट (Bodhghat) थाना क्षेत्र से आज नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 सौ नग नशीली सिरप और 12 हजार नग नशीला कैप्सूल बरामद किया गया। जब्त दवाओं की कीमत करीब 4 लाख 57 हजार छह सौ रुपए आंकी गई है। नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार (Hem Sagar Sidar) ने बताया कि मुखबिर से बोधघाट पुलिस (Bodhghat Police) को जानकारी मिली कि कुछ युवकों के द्वारा नयामुंडा (Nayamunda) इलाके से नशीली कैप्सूल सिरप के कारोबार का संचालन किया जा रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा (Lalji Sinha) एवं थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा (Parpa Dhananjay Sinha) के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया। टीम के द्वारा नयामुण्डा दास गली (Nayamunda Das Gali) में 5 युवकों को पकड़ा गया। उन्होंने अपना नाम तक्षक माने (Takshak Mane), सम्यक नाहटा (Samyak Naahata), दद्दू हरीश सोनी (Daddu Harish Soni), विवेक शर्मा काके (Vivek Sharma Kake), रीतेश सिंह रिंकु (Ritesh Singh Rinku) सभी जगदलपुर (Jagdalpur) के है। इन्हीं से दवाएं जब्त की गई। नशीली दवाओं के मामले में बस्तर पुलिस (Bastar Police) की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को कुछ परेशानियां भी उठानी पड़ी। दरअसल नशीला कारोबार चलाने वाले मुख्य सरगना पत्रकारिता की आड़ में इस कारोबार का संचालन कर रहा था। सरगना पत्रकार बनकर पुलिस अफसरों के आस-पास रहने की कोशिश करता था। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस दिन इस रेड की कार्यवाही की जा रही थी उस दौरान आरोपी ने पत्रकारिता की धौंस दिखाते हुए पुलिस की कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया था। बावजूद पुलिस ने कार्रवाई की। (वार्ता)
Published

और पढ़ें