छत्तीसगढ़

नीतू और फूलवंतिन होंगी सम्मानित

ByNI Desk,
Share
नीतू और फूलवंतिन होंगी सम्मानित
धमतरी। केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह 24 मार्च को नईदिल्ली में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की नीतू साहू और फूलवंतिन कंवर को सम्मानित करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार धमतरी राज्य भर में संभवतः ऐसा ज़िला है, जहां मनरेगा के तहत 100 दिनों का रोजगार प्राप्त 164 परिवार के एक-एक सदस्य को प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ के तहत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में उनकी रुचि अनुरूप व्यवसाय में हुनरमंद किया गया है, ताकि वे स्वरोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ सकें। इन हितग्राहियों को साबुन, फिनाइल, अचार-पापड़, बागवानी से लेकर मोमबत्ती और मशरूम उत्पादन जैसे हुनर का दस-दस दिनों का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। इसी के तहत धमतरी विकासखंड के ग्राम भानपुरी की नीतू बाई साहू ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लिया। सारंगपुरी की फूलवंतीन कंवर ने मोमबत्ती बनाने में सिद्धहस्त प्राप्त कर अब खुद का व्यवसाय शुरू किया है। दोनों को केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह 24 मार्च को नईदिल्ली में सम्मानित करेंगे।
Published

और पढ़ें