रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले पखवारे गिरफ्तार एक आईएएस समीर विश्नोई (Sameer Vishnoi) समेत तीन लोगो को आज यहां की जिला अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया। ईडी द्वारा आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल (Sunil Agarwal) एवं लक्ष्मीकांत तिवारी (Laxmikant Tiwari) को आज जिला अदालत की ईडी (ED) की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया।
ईडी द्वारा अदालत से इन तीनों की तीसरी बार रिमांड की मांग नही की, जिसके बाद तीनो को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ईडी ने इन तीनो को हिरासत में लेने के बाद दो बार क्रमशः आठ दिन एवं छह दिन की रिमांड पर पूछताछ की और इस दौरान विश्नोई के आफिस समेत कई जगहों पर छापेमारी भी की। ईडी ने पांच सौ करोड़ रुपए से अधिक की घपलेबाजी पकड़ने और विश्नोई के घर से चार किलो सोना और बड़ी मात्रा में नगदी बरामद करने का दावा किया हैं। (वार्ता)