जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के गीदम-बीजापुर मार्ग पर एक लक्जरी वाहन पेड़ से टकराने के बाद पलट गया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तोकापाल से लक्जरी वाहन में छह लोग सवार होकर कल शाम भैरमगढ़ जा रहे थे। गीदम थाना क्षेत्र के बड़े सुरोखी के पास वाहन का टायर फटने से वह पेड़ से टकराकर पलट गया। इसमें मलकानगिरी ओडिशा निवासी नंदो गेन, देउरनगांव तोकापाल बस्तर के विकास सूर्या और सोनू बघेल की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दिरसन सुकमा केरलापाल, अमृत पखांजूर और दुर्गेश कुमार दंतेवाड़ा का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
Tags :accident