इंडिया ख़बर

Chirag Paswan On BJP : PM Modi के 'हनुमान' चिराग ने सीना चीर कर दिखा दिया, कहा- राम अपने हनुमान का 'राजनीतिक वध' नहीं देख सकते...

Share
Chirag Paswan On BJP : PM Modi  के 'हनुमान' चिराग ने सीना चीर कर दिखा दिया, कहा- राम अपने हनुमान का 'राजनीतिक वध' नहीं देख सकते...
नई दिल्ली । Chirag Paswan On BJP : पिछले कुछ दिनों में बिहार की राजनीति में नाटकीय परिवर्तन हुए हैं. रातों रात चिराग पासवान को अपने पिता की ही पार्टी से बेदखल कर दिया गया. बीजेपी की चुप्पी के बाद लगता है कि अब चिराग पासवान की भी हिम्मत जवाब दे रही है. चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि वे प्रधानमंत्री मोदी के हनुमान हैं. तो अब प्रधानमंत्री मोदी के हनुमान ने अपना सीना चीर कर दिखा दिया है. चिराग ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैंने हनुमान की तरह पीएम के हर मुश्किल दौर में साथ दिया. चिराग ने कहा कि आज जब हनुमान का राजनीतिक वध किया जा रहा है तो मुझे विश्वास है कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं देखेंगे.

भाजपा तय करें किसका साथ देगी

Chirag Paswan On BJP : आगे चिराग पासवान ने कहा कि मैंने शुरू से ही कहा था कि मेरा गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ हुआ है और आज भी मैं भाजपा के साथ खड़ा हूं. चिराग पासवान ने कहा कि मैंने भाजपा के लगभग सभी नीतिगत निर्णयों में उनका साथ दिया है और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चला हूं. जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय-समय पर केंद्र सरकार के नीतिगत फैसलों का विरोध करते आए हैं. चिराग पासवान ने भाजपा को चेतावनी देते हुए अंदाज में कहा कि अब उन्हें तय करना है कि इन परिस्थितियों में वह मेरा साथ देते हैं या नीतीश का. इसे भी पढ़ें - Pakistan PM Imran Khan : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बड़ा बयान कहा- अमेरिका से ‘बराबरी का रिश्ता’ चाहते हैं जैसे भारत-अमेरिका के हैं

रामविलास पासवान की जयंती में चिराग निकालेंगे आशीर्वाद यात्रा

Chirag Paswan On BJP : बता दें कि 5 जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती मनाई जा रही है. यह जयंती लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल अपने 25वां स्थापना दिवस के रूप में मना रही है. इस पर भी प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि लालू मेरे पिता जैसे हैं और तेजस्वी मेरे छोटे भाई जैसा. चिराग पासवान ने कहा कि मैं राजद का इसके लिए शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने कहा कि लालू यादव से मेरे पिता की गहरी मित्रता थी और राजनीतिक विचारधाराएं नहीं मिलने के बाद भी हमारे पारिवारिक संबंध रहे हैं. इधर चिराग पासवान भी पिता की जयंती के मौके पर आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान भी पूरे बिहार के जिलों का भ्रमण करने जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें - Mamta banerjee Vs Jagdeep Dhankhar : क्या ममता बनर्जी हटा सकती हैं जगदीप धनखड़ को ? जानें, क्या हैं नियम
Published

और पढ़ें