
वडोदरा | Clash in Vadodara : रामनवमी पर गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात में हुई हिंसा अभी शांत भी नहीं हुई थी कि, अब गुजरात के वडोदरा के रावपुरा इलाके में दो समुदाय के बीच झड़प हो गई है। ये झड़प दो बाइको में टक्कर के बाद हुई। जिसके बाद दो समुदाय आमने सामने हो गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई। देश के अलग-अलग राज्यों में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा-पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं अभी तक रूकने का नाम नहीं ले रही हैं।
10 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़
Clash in Vadodara : इलाके में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर स्थिति को काबू में किया। लेकिन इस झड़प में 10 से ज्यादा वाहनों और लॉरियों में तोड़फोड़ की बात सामने आई है साथ ही 4 लोगों के घायल होने की खबर है।

ये भी पढ़ें:- Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा की जमानत रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सरेंडर करें
अफवाह पर ध्यान न दें
Clash in Vadodara : वडोदरा के पुलिस कमिश्नर के अनुसार, रावपुरा इलाके में दो बाइकों के एक्सीडेंट के बाद दो समूह आमने-सामने हो गए। इस घटना में कुछ लोग घायल हैं। इलाके में पुलिस तैनात कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में आज से ओला-उबर, ऑटो-टैक्सी, आरटीवी बसों की हड़ताल, ईधन की बढ़ती कीमतों को लेकर आक्रोश
कई राज्यों में सामने आ रही घटनाएं
आपको बता दें कि, देश में रामनवमी पर कई राज्यों में दो समुदाय आमने सामने हो गए और हिंसा का दौर चल पड़ा। गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश में भी हिंसा हुई जिसके बाद वहां कर्फ्यू लगाना पड़ा। अब हनुमान जन्मोत्सव के दिन दिल्ली में भी हिंसा घटना सामने आई है। वहीं, उत्तराखं डमें भी हनुमान जन्मोत्सव जुलूस के दौरान भगवानपुर क्षेत्र में पथराव की घटना हुई थी, जिसके बाद से घटनास्थल पर सुरक्षा बल तैनात है।
ये भी पढ़ें:- बीजापुर में CAF कैंप पर नक्सली हमला, फायरिंग कर दागे गोले, 4 जवान घायल, 2 की हालत गंभीर