ताजा पोस्ट

सीएम चन्नी ने पीएम मोदी से की अपील- केजरीवाल के खिलाफ आरोप की जांच हो...

ByNI Desk,
Share
सीएम चन्नी ने पीएम मोदी से की अपील- केजरीवाल के खिलाफ आरोप की जांच हो...
चंडीगढ़ | Punjab Election CM Channi : पंजाब चुनाव के पहले एक बार फिर से अलगाववाद का मामला काफी तुल पकड़ रहा है. इस बार ये आरोप दिल्ली के सीएम अरविंद केजरावील पर लग रहा है. उनके खुद के साथी कुमार विश्वास ने उनपर ये आरोप लगाए हैं. अब इस मामले मेें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के इस आरोप की जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है. अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अलगाववादियों का समर्थन कर रहे हैं.

सीएम केजरीवाल ने जारी किया वीडियो

Punjab Election CM Channi : हालांकि इससे पहले, आप नेता राघव चड्ढा ने विश्वास के आरोपों को दुर्भावनापूर्ण, निराधार और मनगढ़ंत बताया था. खुद केजरीवाल ने भी एक वीडियो साझा करते हुए सफाई दी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मतदान निकट होने पर समूचा विपक्ष मेरे और पार्टी नेता भगवंत मान सहित समूची आप पार्टी के खिलाफ खड़ा हो गया है. श्री केजरीवाल ने कहा कि पूरा सिस्टम हमारे खिलाफ हो गया है. भाजपा गठबंधन ,कांग्रेस ,अकाली दल नहीं चाहते कि पंजाब में ईमानदार सरकार बने. इसे भी पढें- हैवानियत की हद पार! नाबालिग को प्रेग्नेंट कर बेटा फरार, तलाश करने की कहकर बाप करता रहा बलात्कार

क्या कहा सीएम चन्नी ने

Punjab Election CM Channi : चन्नी ने एक ट्वीट में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से डॉ कुमार विश्वास जी के वीडियो के मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश देने का आग्रह करता हूं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजनीति के अलावा, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. माननीय प्रधानमंत्री को हर पंजाबी की चिंता को दूर करने की आवश्यकता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बस्सी पठाना में एक रैली में विश्वास के आरोप पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया था. इसे भी पढें- अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपों के बाद केंद्र कर रहा कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा
Published

और पढ़ें