ताजा पोस्ट

राजस्थान में 10 हजार से कम हुए एक्टिव केस, CM गहलोत ने बुलाई समीक्षा बैठक, आज हो सकते हैं Lockdown पर बडे़ फैसले

Share
राजस्थान में 10 हजार से कम हुए एक्टिव केस, CM गहलोत ने बुलाई समीक्षा बैठक, आज हो सकते हैं Lockdown पर बडे़ फैसले
जयपुर | राजस्थान में कोरोना संक्रमण (COVID-19) के एक्टिव केस अब 10 हजार से कम हो गए है। शुक्रवार को राज्य में 9023 एक्टिव केस दर्ज होने के बाद राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज शनिवार को कोविड समीक्षा बैठक बुलाइ है। जिसमें लाॅकडाउन (Lockdown) को लेकर कई बड़े फैसलें लिए जा सकते है। ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू को भी हटाने पर फैसला हो सकता है। वहीं राजस्थान में शुक्रवार को बीते 24 घंटे के दौरान 446 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। जबकि गुरूवार को इनकी संख्या 538 थी। इसी के साथ शुक्रवार को राज्य में 27 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इस दौरान 1475 मरीज रिकवर भी हुए हैं। राजस्थान में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9023 ही रह गई है। इसी के साथ राज्य में अबतक 931186 कुल मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं। वहीं राज्य में अबतक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 8799 हो चुकी है। राजस्थान में कुल पाॅजिटिव केसों की संख्या 949008 पहुंच चुकी हैं। ये भी पढ़ें:- Delhi सरकार के निशाने पर Modi सरकार, मनीष सिसोदिया ने जमकर बोला हमला, कहा- SC की फटकार पर ही काम करता है केन्द्र राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा कोरोना के नए संक्रमित राजधानी जयपुर में दर्ज किए है। जयपुर में शुक्रवार को 115 नए मरीज सामने आए, जबकि इसी दौरान 4 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा अलवर में 51, जोधपुर में 30, हनुमानगढ़ 29, उदयपुर में 28, झुंझुनूं 26, बीकानेर 24, श्रीगंगानगर 15, बाड़मेर-चूरू 12-12, सीकर-राजसमंद 11-11, अजमेर-भीलवाड़ा 8-8, जैसलमेर-झालावाड़-करौली-सिरोही 7-7, नागौर में 5, प्रतापगढ़-टोंक 4-4, सवाईमाधोपुर-पाली-बांसवाड़ा-बारां 3-3, भरतपुर-दौसा-बूंदी-झालोर-कोटा 2-2, चित्तौढ़गढ़-धौलपुर-डूंगरपुर में एक-एक नया संक्रमित सामने आया है। ये भी पढ़ें:- Haryana 10th Board Result 2021: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे कर सकते हैं चेक राज्य में शुक्रवार को कुल 27 मौतें कोरोना से दर्ज की गई हैं। जिनमें हनुमानगढ़ में 5, बीकानेर-जयपुर 4-4, उदयपुर में 3, अलवर-बाढ़मेर-डूंगरपुर में 2-2, भरतपुर- चित्तौड़गढ़- श्रीगंगानगर-कोटा-सीकर में एक-एक मौत दर्ज की गई हैं।
Published

और पढ़ें