इंडिया ख़बर

Rajasthan : सीएम गहलोत ने कहा- अमर हो गया किसान आंदोलन, हम हमेशा किसानों के साथ...

ByNI Desk,
Share
Rajasthan : सीएम गहलोत ने कहा- अमर हो गया किसान आंदोलन, हम हमेशा किसानों के साथ...
जयपुर | Rajasthan Congress Ashok Gehlot : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के सफल समापन पर किसानों को बधाई दी है. सीएम ने शनिवार को कहा कि यह आंदोलन इतिहास में याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि एक वर्ष से भी अधिक समय तक चला किसान आंदोलन आज किसानों की जीत के साथ समाप्त हुआ है. किसानों ने गांधीवादी तरीके से अहिंसक आंदोलन में संयम का प्रदर्शन किया . इसके लिए मैं सभी किसानों को बधाई देता हूं. गहलोत के कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही इसलिए ये हमें हमारी जीत भी लग रही है.

राहुल गांधी ने उठाई किसानों की आवाज

Rajasthan Congress Ashok Gehlot : इस संबध में श्री गहलोत ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली, किसान सभा, संसद मार्च किए एवं संसद में किसानों की आवाज बुलंद की. विपक्ष के दबाव एवं किसानों के संयम के आगे मोदी सरकार झुकी. यह आंदोलन इतिहास में याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों ने ये दिखाया कि अगर आपके पास सच है तो सामने वाले को किसी भी किमत में आपकी बात माननी होगी. इसे भी पढें-Bipin Rawat और मां Madhulika Rawat की अस्थियों को बेटी कृतिका और तारिणी ने हरिद्वार में किया विसर्जित, अब…

29 नवम्बर को कृषि कानूनों हुआ निरस्त

Rajasthan Congress Ashok Gehlot : बता दें कि संसद में 29 नवम्बर को कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया गया था. इसके पहले ही गुरूनानक जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने इस संबंध में घोषणा कर दी थी. इसके बाद में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी के लिए एक समिति गठित की गई. इसके साथ ही किसानों की विभिन्न मांगों को सरकार ने मान लिया. जिसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन स्थगित करने की घोषणा की थी. किसानों को आंदोलन एक साल से भी अधिक समय तक चला. इसे भी पढें-Uttar Pradesh : मथुरा के बाद अब इस तीर्थ स्थल पर भी सीएम योगी ने लगाया मांस-मदिरा पर प्रतिबंध, अंडा तक नहीं…
Published

और पढ़ें