ताजा पोस्ट

‘लता दीदी’ की याद में इंदौर में बनेगी संगीत अकादमी, महाविद्यालय और संग्रहालय, सीएम शिवराज सिंह की घोषणा

ByNI Desk,
Share
‘लता दीदी’ की याद में इंदौर में बनेगी संगीत अकादमी, महाविद्यालय और संग्रहालय, सीएम शिवराज सिंह की घोषणा
इंदौर | Sangeet Academy in Indore: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की याद में एमपी में संगीत अकादमी खोलने का ऐलान किया है। साथ ही ये भी घोषणा की है कि लता जी के जन्मदिन पर हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा। लता दीदी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। बता दें कि, लता दीदी ने रविवार को सुबह आखिरी सांस ली थी। जिसके बाद कल शाम को उनकी देह को मुंबई के शिवाजी पार्क में पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। Lata Mangeshkar Health Update : ये भी पढ़ें:- UP में मतदान से पहले BJP के खिलाफ बगावत पर उतरे दिग्गज नेता सुरेंद्र सिंह, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान लता दीदी का इंदौर से है गहरा रिश्ता, अब यहां बच्चे कर सकेंगे सुरों की साधना Sangeet Academy in Indore:  सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) का मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से गहरा संबंध है। इंदौर लता जी की जन्मस्थाली हैै। ऐसे में लता दीदी के निधन सेे इंदौर के लोगों को गहरा सदमा लगा है और पूरा जिला शोक में डूबा हुआ है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लता दीदी को नमन करते हुए उनकी याद में घोषणा करते हुए कहा कि, यहां लता जी के नाम पर संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और संगीत संग्रहालय स्थापित किया जाएगा। संगीत महाविद्यालय में बच्चे सुरों की साधना कर सकेंगे और संग्रहालय में उनके सभी गीत उपलब्ध रहेंगे। ये भी पढ़ें:- खिलाड़ी ‘अक्षय कुमार’ होंगे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेस्डर, शूटिंग के बीच सीएम धामी से मिलने पहुंचे उनके घर maximum attendance marriage events दीदी के चले जाने की भरपाई संभव नहीं एमपी सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि, लता दीदी केवल संगीत जगत की रोशनी नहीं थी बल्कि देशभक्ति का भी ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिनसे पूरा देश प्रेरणा लेता था। एमपी में उनकी याद में प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसी के साथ सीएम ने कहा कि, उनके गीत हम सभी के जीवन में नव उत्साह और ऊर्जा का संचार करते थे। मेरे स्वयं के जीवन में ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
Published

और पढ़ें