ताजा पोस्ट

Congress In Trouble : तो अब लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी छीन जाएगा कांग्रेस का मुख्य विपक्ष का पद...

ByNI Desk,
Share
Congress In Trouble : तो अब लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी छीन जाएगा कांग्रेस का मुख्य विपक्ष का पद...
नई दिल्ली | Congress In Trouble : पिछले दो लगातार लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को देश में प्रचंड बहुमत मिला है. दूसरी और देश की सबसे पुरानी पार्टी धीरे-धीरे कमजोर होती दिखाई दे रही है. लोकसभा की बात करें तो कांग्रेस अब इतनी कमजोर हो गई है कि इतनी संख्या भी नहीं बची है कि वह नेता प्रतिपक्ष का पद रख सके. कुछ ऐसा ही हाल अब राज्यसभा में भी होने को है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब कांग्रेस की स्थिति बन गई. विधानसभा चुनावों में हार का सामना करने वाली कांग्रेस की बड़ी परेशानी यह है कि राज्यसभा में भी उसके पास से विपक्ष का पद जा सकता है. 2022 को बात करें तो पूरे साल में अलग-अलग लगभग राज्यसभा के 75% सीटों में चुनाव होने हैं. चुनावों में मिली हार के बाद स्वाभाविक है कि लोकसभा के बाद राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष की पद की सीट कांग्रेस खो देगी. [caption id="attachment_254867" align="alignnone" width="500"]Congress In Trouble : image Source : Social Media[/caption]

कांग्रेस को थी बड़ी उम्मीदें

Congress In Trouble : बता दें कि कांग्रेस को पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से काफी उम्मीदें थी. लेकिन जब परिणाम सामने आया तो कांग्रेस के सारे अरमानों का पर पानी फिर गया. सबसे बड़ा झटका तो कांग्रेस को पंजाब से लगा है जहां सत्तारूढ़ पार्टी को 17 सीटों में से मात्र 18 सीटें लाने में सफल हो पाई. अब आम आदमी पार्टी ने अपने पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं. दिल्ली के 3 सांसद पहले से राज्यसभा में हैं ऐसे में अब आप के 8 सांसदों का राज्यसभा में जाना लगभग तय माना जा रहा है. दूसरी ओर कांग्रेस लगातार पिछड़ती हुई नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें - Whatsapp New Feature : एक साथ 4 Device पर कर सकेंगे काम, इंटरनेट की भी नहीं होगी जरूरत…

कैसे बनते हैं राज्यसभा

Congress In Trouble : बता दें कि राज्यसभा के सांसदों को सीधे जनता नहीं चुनती है. यहां जनता द्वारा चुने गए विधायक राज्यसभा जाने वाले सांसदों को चुनते हैं. सदन में सरकार के सामने कई विपक्षी पार्टियां होती हैं. लेकिन के 10% से ज्यादा सीटें होती है उन्हें मुख्य विपक्ष का पद दिया जाता है. मौजूदा समय में कांग्रेस के 34 सदस्य हैं. यदि यह संख्या घटकर 25 के नीचे आ जाती है जो कि लगभग तय है दिख रहा है तो कांग्रेस अपना विपक्ष का पद का गवां देगी. इसे भी पढ़ें-कोरोना ने फिर मचाया कई देशों में कोहराम, भारत अलर्ट, सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला
Published

और पढ़ें