नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर विकसित अर्थव्यवस्था में उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण को प्राथमिकता देने की ज़रूरत पर जोर देते हुए कहा कि ग्राहकों की शिकायतों का त्वरित समाधान होना चाहिए।
नायडू ने ट्वीट किया, “आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर ग्राहकों के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरुकता का प्रसार करें। ग्राहक बाज़ार व्यवस्था का आवश्यक और अभिन्न अंग है।” उन्होंने कहा, “किसी भी विकसित अर्थव्यवस्था से अपेक्षित है कि उसमें उपभक्ताओं के संरक्षण की संस्थागत व्यवस्था हो। विक्रेता ग्राहकों के अधिकारों का सम्मान करें और ग्राहकों की शिकायतों का त्वरित समाधान हो।”
Tags :