ताजा पोस्ट

PM मोदी पहुंचे शीशगंज गुरुद्वारा, गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर माथा टेका मांगा आशीष

Share
PM मोदी पहुंचे शीशगंज गुरुद्वारा, गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर माथा टेका मांगा आशीष
NewDelhi: कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 वें सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व (जन्म उत्सव) पर शीशगंज गुरुद्वारा पहुंचे.  पीएम ने यहां माथा टेककर गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की.  इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में मैंने प्रार्थना की.  श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, आदर्शों और सर्वोच्च बलिदान को हम कभी नहीं भूल सकत. ट्वीट के साथ ही पीएम मोदी ने अपनी कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की हैं, जिनमें वे माथा टेकते नजर आ रहे हैं.  जानकारी के अनुसार मोदी जिस समय गुरुद्वारा गए, उस समय सड़कों पर किसी तरह का पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया था और आम लोगों की सुविधा को देखते हुए ना ही अवरोधक लगाए गए थे. प्रधानमंत्री ने इस दौरान मास्क पहन रखा था तथा उन्होंने वहां विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया.  इस मौके पर उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर पी सिंह भी मौजूद थे.

देश के लोगों को दी 400वें प्रकाश पर्व की शुभकामना

बता दें कि पीएम मोदी ने  मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा शीशगंज साहिब जाने से पहले एक और ट्वीट कर देश के लोगों को दी 400वें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी.  उन्होंने  ट्वीट में लिखा कि  ‘‘श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं.  पिछड़ों की सेवा करने के प्रयासों और अपने साहस के लिए दुनिया भर में उनका सम्मान है. उन्होंने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ झुकने से इंकार कर दिया था। उनका सर्वोच्च बलिदान कई लोगों को मजबूती और प्रेरणा देता है. इसे भी पढें-Gujara Covid Hospital fire breaks:भरूच के कोरोना अस्पताल में लगी आग, अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि

पिछले साल भी गुरुद्वारे पहुंचे थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री पिछले साल भी गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि पर अचानक राजधानी दिल्ली में  स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज  पहुंच गए थे. जहां उन्होंने सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.  हालांकि उस समय उनके यहां आने पर राजनीति भी शुरू हो गई थी. विपक्षियों का कहना था कि पीएम किसान आंदोलन में आए हुए किसानों को मनाने के लिए गुरूद्वारे पहुंचे हैं.  बता दें कि  केंद्र सरकार ने पिछले साल गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को धूमधाम के साथ मनाने का फैसला किया था. लेकिन कोरोना काल के कारण किसी भी तरह का कोई आयोजन नहीं किया जा सका. इसे भी पढें-  राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का संक्रमण, चेन तोड़ने के लिए सरकार ने उठाए अब ये कदम
Published

और पढ़ें