समाचार मुख्य

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 6 लाख के पार

ByNI Desk,
Share
देश में कोरोना संक्रमण के मामले 6 लाख के पार
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के कुल 19,148 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में मरीजों का आंकड़ा छह लाख के पार पहुंच गया है और इसी के साथ 434 लोगों की जानें भी गई हैं। परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने इसकी सूचना दी है। कुल 3,59,859 इस महामारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोविड-19 के मरीजों में रिकवरी दर 59.51 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मामलों की कुल संख्या 6,04,641 तक पहुंचने की साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी 17,834 तक पहुंच गया है। 5,537 पुष्ट नए मामलों के साथ महाराष्ट्र की स्थिति अब भी काफी भयावह बनी हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या कुल 1,80,298 है जबकि 8,053 मौतें हुई हैं। 94,049 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे पायदान पर है। यहां 1,264 लोगों की जानें जा चुकी हैं, 52,926 ठीक हो चुके हैं और 39,859 सक्रिय हैं। कुल 89,802 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर है। यहां 2,803 मरीजों की जानें गई हैं और 59,992 ठीक हो चुके हैं।
Published

और पढ़ें