ताजा पोस्ट

Corona Fight: इस कारण भी बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, कहीं आप भी तो जिम्मेवार नहीं ?

Share
Corona Fight: इस कारण भी बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, कहीं आप भी तो जिम्मेवार नहीं ?
New Delhi: : रेल यात्रा से आने वाले यात्रियों के लिये कोरोना जांच मुश्किल होता जा रहा है. हर दिन हजारों यात्री यात्रा कर आते हैं लेकिन जांच किट और संसाधनों की कमी के कारण जांच में देर होती है. देश के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों का हाल कुछ ऐसा ही है.  जांच कीट की कमी के कारण यात्रियों को भी भारी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है.  सूत्रों की मानें तो यात्रा कर रहे लोगों के कारण कोरोना का प्रसार और भी ज्यादा तेजी से हो रही है. सूत्रों का कहना है कि देश के किसी भी रेलवे स्टेशनों में रात के समय में जांच नहीं की जाती है. ज्यादा से ज्यादा इनके बॉडी का टेम्परेटर मेजर कर उन्हें घर भेज दिया जाता है.  बता दें कि देश के स्टेशनों पर  रैपीड एंटीजन टेस्ट कीट या आरटीपीसीआर से जांच किया जा रहा है. ऐसे में मेडिकल टीम का बर समय स्टेशनों पर रहना भी संभव नहीं है.  कई जगहों पर ऐसी भी सूचना मिली है कि यात्रियों को 3 से 4 घंटों का इंजतान करना पड़ रहा हैं. बता दें कि देश के सभी राज्यों ने अबतक यात्रा के लिए कोरोना टेस्ट को अनिवार्य नहीं किया है. यहीं कारण है कि कोरोना के संक्रमण के लिए रेलवे यात्री कोे भी जिम्मेवार माना जा रहा है.

पांच पांच घंटे तक होता है इंतजार

रेलवे स्टेशन के कुछ कर्मचारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि ये तो सच है कि यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की कोरोना की जांच करना संभव नहीं हे. उन्होंने कहा कि  कोरोना की जांच में आम लोगों को हो रही परेशानी हम भी समझते हैं लेकिन देश में जो हालात बन गये हैं . उसे देखते हुए कुछ भी किया नही जा सकता है.  बता दें कि कई राज्यों ने बाहर से आ रहे लोगों के लिए कोरोना की जांच को अनिवार्य कर दिया है.  बगैर जांच के लोगों के  स्टेशन से निकले की मनाही है. लेकिन प्रशासन के कमी और जांच करने वाले कीटों के अभाव में ये राज्य सरकारों का ये फैसला बेअसर नजर आ रहा है. इसे भी पढें -  Bengal Election Result: किसका बंगाल?  एग्जिट पोल्स ने रोमांचक किया मुकाबला, जानें किसकी कितनी सीटें

यात्रियों की लगातार बढ़ रही है संख्या

देश में कोरोना के हालातों को देखते हुए हर कोई अपने घर और स्वजनों के पास जाना चाह रहा है. यहीं कारण है कि देश के रेलवे मेंलगातार यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. माना जा रहा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण भी तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. कोरोना के हालातों के देखते हुए विशेष कर मजदूर अपने घरों की ओर जाना चाह रहे हैं. इसके साथ ही बाहर राज्यों और शहरों में काम करने वाले लोग भी अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में स्टेशनों में कोरोना जांच की उचित व्यवस्था नहीं होने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इसे भी पढें-  शर्मनाक:11 साल की बेटी को अपशकुन मान कई दिनों तक कमरे में किया बंद, भूख से तड़प कर मर गई मासूम
Published

और पढ़ें