इंडिया ख़बर

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई कम, आज 24 घंटे में मिले 11 हजार 684 नए केस, लेकिन मौतों ने डराया

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई कम, आज 24 घंटे में मिले 11 हजार 684 नए केस, लेकिन मौतों ने डराया
नई दिल्ली | Delhi Covid 19 Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों को लेकर राहत की खबर सामने आई है। हाल ही 28 हजार को भी पार कर चुके नए मामलों में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, इस दौरान मौतों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार को 11 हजार 684 नए मामले सामने आए हैं लेकिन 38 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई है। ये भी पढ़ें: - एमएस धोनी के कलेक्शन में आई विंटेज लैंड रोवर 3 एसयूवी, ऑनलाइन नीलामी में जीती 15 हजार 516 मरीज हुए कोरोना से रिकवर Delhi Covid 19 Update: कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत में दिल्ली में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन के मामले बढ़े तेजी से बढ़ थे, लेकिन अब मामलों में गिरावट की अच्छी खबर सामने आने लगी है। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 22.47 फीसदी हो गई है। आपको बता दें कि, राजधानी में कोरोना के 52,002 टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 11 हजार 684 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में 15 हजार 516 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। ये भी पढ़ें:- Rajasthan: जिस पिता का बेटे ने अपने हाथों से किया अंतिम संस्कार, वह आकर बोला- मैं जिंदा हूं बेटा, सब रह गए सन्न देश का आज कुछ ऐसा रहा हाल India Covid 19 Update: अगर देश की बात की जाए तो आज देश में 24 घंटे को दौरान 2 लाख 38 हजार 18 नए मामले आए हैं जबकि 310 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 1 लाख 57 हजार 421 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। बता दें कि, देशभर में सोमवार को कोरोना के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले सामने आए थे। ये भी पढ़ें:- टिकट विवादों के बीच BJP ने UP में जारी की दूसरी लिस्ट, इन उम्मीदवारों के खिले चहरे
Published

और पढ़ें