इंडिया ख़बर

Corona Update : तेलंगाना में कोरोना का कहर, 24 घंटों में कोरोना के 2,909 नये केस

ByNI Desk,
Share
Corona Update : तेलंगाना में कोरोना का कहर, 24 घंटों में कोरोना के 2,909 नये केस
हैदराबाद। देशभर में Corona महामारी ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। तेलंगाना (Telangana) में भी कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार और लोगों को परेशान कर रखा है। पिछले 24 घंटों में Corona के 2,909 नये मामले सामने आये हैं। कल Corona के 2,478 केस दर्ज किये गये थे वहीं अब 2,909 नये मामले सामने आये हैं। जिसके बाद यहां Corona के कुल मामले 3,24,091 हो गये हैं। पिछले 24 घंटों में Corona से 6 लोगों की मौत भी हुई है, नये मौत के आंकड़े के साथ मरने वालों की कुल संख्या 1,752 हो गई है। लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के अनुसार, यहां मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.31 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की संख्या कल दर्ज 15,472 की संख्या से बढ़कर 17,791 हो गई। इसमें 11,495 वे लोग हैं,जो घर/ संस्थागत आइसोलेट हैं। इसे भी पढ़ें :-देश में भयावह होती जा रही कोरोना संक्रमण की स्थिति, 24 घंटे में मिले 1 लाख 45 हजार नए केस पिछले 24 घंटों में 584 लोग महामारी से ठीक हुए हैं, इस आंकड़े के बाद रिकवरी लोगों की संख्या 3,04,548 हो गई है। कल की 93.86 प्रतिशत से रिकवरी दर में सुधार हुआ है, जो अब 94.63 हो गया है। जबकि राष्ट्रीय औसत 91.2 से 90.8 प्रतिशत हो गया है। ग्रेटर हैदराबाद (Greater Hyderabad) में 487 Corona मरीज मिले। जबकि मेडचल मल्कजगिरी (Medchal Malkajgiri) में 289 और रंगारेड्डी में 225 मामले दर्ज हुए। महाराष्ट्र की सीमा से जुड़ा निजामाबाद (Nizamabad) में 202 नए मामले आये। वहीं, निर्मल में 131 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद जगतिल में 121, संगारेड्डी में 117, कामारेड्डी में 102, महबूबनगर में 93, करीमनगर में 92, नलगोंडा में 89, वारंगल अर्बन में 86, सिद्दीपेट में 82, वारंगल अर्बन में 86, मनचेरियल में 77 और आदिलाबाद में 70 दर्ज किए गए। अधिकारियों ने एक ही दिन में एक लाख से अधिक टेस्ट किए। पिछले 24 घंटों के दौरान किए गए कुल 1,11,726 टेस्ट किये गये, इसमें से 99,478 नमूने सरकारी प्रयोगशालाओं में और 12,248 निजी प्रयोगशालाओं में टेस्ट किए गए। इसे भी पढ़ें :-कोरोना का कहर : सात और मुक्केबाज कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए, कुल 17 मुक्केबाज संक्रमित
Published

और पढ़ें