नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति तेजी से बिगड़ती जा रही है। और लोगों में फिर से दहशत का माहौल बनता जा रहा है और लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है देश के कई राज्यों में Night curfew भी लागू कर दिया है पिछले 24 घंटों में 81,466 नए मामले सामने आए हैं जो कि अक्टूबर 2020 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है। इसके साथ ही आज कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,03,131 हो गई है।
इसे भी पढ़ें – चुनाव आयोग ने जिला के निर्वाचन अधिकारी से तलब की रिपोर्ट , भाजपा प्रत्याशी की कार से मिली थी EVM
देश में लगातार 3 हफ्तों से मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में रोजाना नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में सक्रिय मामले अब बढ़कर 6,14,696 हो गए हैं, जो कि कुल मामलों का 5 प्रतिशत हैं। वहीं रिकवरी दर घटकर 93.89 प्रतिशत हो गई है।
इसे भी पढ़ें – दो फुट के अजीम मंसुरी को आखिरकार मिली दुल्हन, सगाई हुई पक्की, कुछ ही दिनों में होगी शादी
अब इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 1,15,25,039 हो गई है। वहीं 24 घंटों में 469 मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,63,396 हो गई है। मृत्यु दर 1.33 फीसदी हो गई है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि 1 अप्रैल तक कुल 24,59,12,587 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं गुरुवार को 11,13,966 नमूने जांचे गए। 6 महीने पहले देश संक्रमण की पहली लहर झेल चुका है और उस दौरान 16 सितंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 93,617 मामले और 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1,169 मौतें दर्ज हुईं थीं।
इसे भी पढ़ें – Bollywood News : अभिनेत्री आलिया भट्ट कोरोना से संक्रमित, घर में खुद को किया क्वारंटीन
फिर से पहले जैसे हालात बनते देख केंद्र ने ज्यादा मामलों वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को महामारी की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की सलाह दी है। वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए Mass vaccination campaign के तहत देश में अब तक 6.87 करोड़ Corona vaccine dose दिए जा चुके हैं।