ताजा पोस्ट

कोरोनावायरस: उप्र में स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने की मांग

ByNI Desk,
Share
कोरोनावायरस: उप्र में स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने की मांग
नोएडा। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण को महामारी के समकक्ष घोषित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। लेकिन कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन ने कहा है कि वह गाजियाबाद और नोएडा के जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर यह मांग करेगा कि स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखा जाए। ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन ने कहा, उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि इसकी अवधि को 31 मार्च तक के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावनाएं अधिक हैं। ऐसे में सिर्फ स्कूल और कॉलेज ही नहीं, बल्कि सिनेमा हॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थित आस-पास के मॉल्स को भी बंद किया जाना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- कोरोनावायरस के प्रति सावधानी बरतें : प्रियंका
ऐहतिहातन कदम उठाने के प्रति जागरूकता को लेकर शिवानी जैन ने कहा, हम सभी अभिभावकों को भी यही कह रहे हैं कि वे विशेष रूप से इस बात को सुनिश्चित करें कि बच्चे घर के अंदर रहें। उन्होंने कहा, हाल ही में ठंड बढ़ी है और कोविड-19 सर्दी में अधिक प्रभावशाली है। यदि 22 मार्च के बाद स्कूल खुले और बारिश हुई तो ऐसे में बच्चों को लेकर अभिभावक दबाव में आ जाएंगे। हम गाजियाबाद और नोएडा के जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर यह मांग करेंगे की बंद की अवधि को 31 मार्च तक बढ़ाया जाए। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 (कोरोनावायरस संक्रमण) को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। इसके चलते दुनियाभर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत हुई है और 1.34 से अधिक लोगों में इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के 76 मामले सामने आ चुके हैं।
Published

और पढ़ें