ताजा पोस्ट

Pulwama Jayanti मना रहा है देश और इस सीएम ने फिर से मांग लिए Surgical Strike के सबूत...

ByNI Desk,
Share
Pulwama Jayanti मना रहा है देश और इस सीएम ने फिर से मांग लिए Surgical Strike के सबूत...
नई दिल्ली | Pulwama Jayanti Surgical Strike : पुलवामा हमले कि आज बरसी हैं और एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक चर्चा में आ गया है. जब भारत ने पुलवामा हमले के विरोध में कार्रवाई करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की थी तब भी कुछ नेता इसके सबूत मांग कर चर्चा में आ गए थे. अब इस बात को लगभग पूरी दुनिया मान चुकी है कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इसके बाद भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा है कि केंद्र सरकार को सब्जी कल स्ट्राइक का प्रूफ दिखाना चाहिए इसमें आखिर गलत ही क्या है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि लोगों को हमेशा इस बात की आशंका होती है कि भाजपा दुष्प्रचार करती है. ऐसे में अगर लोग सबूत मांग रहे हैं तो कोई गलत बात नहीं है. Pulwama Jayanti Surgical Strike :

राहुल गांधी की बात का किया समर्थन

Pulwama Jayanti Surgical Strike : मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राहुल गांधी की बात का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यदि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा है तो उसमें उन्होंने कोई गलती नहीं की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कोई गलती नहीं की अब तो मैं भी पूछ रहा हूं कि भारत सरकार को सबूत दिखाना चाहिए या उनकी जिम्मेदारी बनती है. राव ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी सम्राट नहीं होता और कोई राजा नहीं होता ऐसे में जनता यदि सबूत चाहती है तो इसे पेश किया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर बंद कमरे में मलाइका-अर्जुन के प्राइवेट सीन हुए वायरल

देश मना रहा है पुलवामा जयंती

Pulwama Jayanti Surgical Strike : बता दें कि आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर हमला हुआ था. इस हमले में 40 से ज्यादा भारतीय जवान शहीद हो गए थे. 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में हुए इस हमले के बाद ही भारत सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर पहला सर्जिकल स्ट्राइक किया था. जिसके बाद से आज के दिन में पुलवामा जयंती देशभर में मनाई जाती है. कुछ नेताओं ने इसके सबूत केंद्र सरकार से मांगे थे जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल नगर निगम चुनाव में फिर ‘दीदी’ का ‘खेला’, जबरदस्त जीत की ओर TMC, ममता बनर्जी ने दिया धन्यवाद 
Published

और पढ़ें