ताजा पोस्ट

COVID-19 Update: देश में 24 घंटे में सामने आए 81 हजार के करीब नए संक्रमित, 3303 मरीजों ने तोड़ा दम, इन राज्यों में भी Corona से मिली बड़ी राहत

Share
COVID-19 Update: देश में 24 घंटे में सामने आए 81 हजार के करीब नए संक्रमित, 3303 मरीजों ने तोड़ा दम, इन राज्यों में भी Corona से मिली बड़ी राहत
नई दिल्ली | देश में कोरोना संक्रमितों (COVID-19) की गिरती संख्या से बढ़ी राहत मिली है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 80,834 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3303 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इस दौरान 1,32,60 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक कुल 2 करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 मरीज कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो गए है। इसी के साथ देश अबतक में 3 लाख 70 हजार 384 लोग कोरोना से जंग हारकर मौत की नींद सो गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख 26 हजार 159 हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 25 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। ये भी पढ़ें:- Delhi में सैलून, जिम और साप्ताहिक बाजारों के खुलने को लेकर आई राहतभरी खबर ये रही देश के इन राज्यों में कोरोना की स्थिति राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 368 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 8400 ही रह गए हैं। जिससे अस्पतालों में मरीजों का भार कम होने लगा है। ऐसे राज्य के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल को भी कोविड फ्री करने की तैयारी चल रही है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वाली की संख्या भी लगातार घट रही है। 24 घंटे के दौरान 16 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है। मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 337 नए मामले सामने पाए गए हैं, जबकि 24 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 8,534 हो गयी है। वहीं राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7,87,909 पहुंच गया है। यूपी में शनिवार को 524 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, वहीं रिकवरी दर बढ़कर 98.1 फीसदी हो गई है। अभी प्रदेश में करोना के कुल 9806 एक्टिव केस हैं। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में एक दिन में मिले सिर्फ 368 नए संक्रमित, वैक्सीनेशन पर CM Gehlot ने Modi सरकार पर साधा निशाना दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण 213 नए केस मिले हैं, जो एक मार्च के बाद से एक दिन में मिले वाले मामलों की सबसे कम संख्या है। एक मार्च को 175 नए केस मिले थे। इसी के साथ इस दौरान 25 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही यहां कुल मरने वालों की संख्या 24,800 हो गई है। बिहार में 24 घंटे में सिर्फ 432 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह आंकड़ा लॉकडाउन लगने के बाद सबसे कम है। बीते 24 घंटे में 1,20,023 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। इसी के साथ बिहार में रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत रहा।
Published

और पढ़ें