ताजा पोस्ट

कहीं नहीं गया कोरोना, खतरा अभी भी बरक़रार, पिछले 24 घंटों में आए इतने केस

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
कहीं नहीं गया कोरोना, खतरा अभी भी बरक़रार, पिछले 24 घंटों में आए इतने केस
Coronavirus In India : कोरोनावायरस से पूरी दुनिया परेशान है और भारत में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 541 लोगों की मौत हो गई। भारत में अब तक कुल मौतों की बात करें तो बहुत भयावह स्थिति है। 4 लाख 24 हजार 351 लोग जिंदगी की जंग हार चुके है। केरल बना परेशानी का सबब केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 हजार 624 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे पिछले पांच दिनों में कुल नए मामले एक लाख से ज्यादा हो गए हैं। यह लगातार पांचवां दिन है, जब राज्य में 20,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। यहां 16,865 लोग ठीक हुए, जबकि सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,64,500 दर्ज की गई है। राज्य में कोरोना से 80 लोगों की मौत हुई, जिससे कुल मृत्यु संख्या 16 हजार 781 हो गई है। इसे भी पढ़े- पीवी सिंधु के सेमीफाइनल मुकाबले के पहले हर कहीं इंडिया… इंडिया.., बीकानेर में गोलगप्पा की आकृति से दी शुभकामनाएं…. Coronavirus In India : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 4,10,952 है, जो कुल कोरोना केसों का 1.29 फीसदी है। देश में मौजूदा मृत्यु दर अब 1।34 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में आगे कहा गया है कि इस वायरस से बीते 24 घंटे में कुल 39,258 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3,08,20,521 हो गई है। इस तरह से देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत है। टीकाकरण पर जोर देश में लोगों को अभी तक कोरोना टीके की 46 करोड़ 72 लाख 59 हजार 775 खुराकें दी जा चुकी हैं। कल टीके की कुल 53 लाख 72 हजार 302 खुराक दी गईं, जिसमें 38 लाख 22 हजार 241 लोगों ने पहली खुराक ली, जबकि 15 लाख 50 हजार 61 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। इसे भी पढ़े- Tokyo Olmpics: भारत का पदक का इंतजार जारी, पिछले नौ दिन से दूसरे पदक का इंतजार
Published

और पढ़ें