
नई दिल्ली | Covid Vaccine For Children: पूरे विश्व इस समय कोरोना महामारी से मुकाबले में लगा हुआ है। भारत भी वैक्सीनेशन के माध्यम से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी को कोरोना से बचाने में प्रयासरत है। देश में एक ही दिन में कोरोना वैक्सीन की करोड़ों डोज लोगों को लगाई जा रही लिए है। अभी भारत में सिर्फ व्यस्क लोगों को ही टीका लगाया जा रहा है। लेकिन अब माता-पिता की अपने छोटे बच्चों के लिए कोरोना टीके को लेकर चिंता जल्द ही दूर होने जा रही है। सीरम इंस्टिट्यूट (Serrum institute) 7-11 साल तक के बच्चों के लिए अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स (Novavax) के टीके का परीक्षण कर रही है। कंपनी ने भारत में इस वैक्सीन का नाम कोवावैक्स (COVOVAX) रखा है।
अब 7-11 साल तक के बच्चों पर परीक्षण की अनुमति
Covid Vaccine For Children: भारतीय दवा नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट को अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स की वैक्सीन का 7 से 11 साल की उम्र तक के बच्चों पर परीक्षण करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि, भारत के दवा महानिदेशक से सीरम इंस्टिट्यूट को पहले ही 12-17 साल के बच्चों पर कोवावैक्स के परीक्षण की अनुमति मिल चुकी है। कंपनी ने इसका परीक्षण 100 बच्चों पर किया है और इसके सुरक्षा संबंधी डाटा भी दवा नियामक को दिए हैं। हालांकि, नोवावैक्स वैक्सीन को भारत में अभी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें :- Bhabanipur Bypoll: ममता बनर्जी को बड़ी राहत, Calcutta HC ने खारिज की भवानीपुर उपचुनाव स्थगित करने की अर्जी
12 से 17 साल के बच्चों को टीका अक्टूबर में!
भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से बंद हुए स्कूल अब खुल गए है। ऐसे में माता-पिता की चिंता और बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार बच्चों को जल्द से जल्द टीका उपलब्ध करवाने के प्रयास में लगी है। अभी देश में 12 से 17 साल के बच्चों और किशोरों के लिए टीकाकरण का ट्रायल किया जा रहा है, जिसके अक्टूबर में आने की उम्मीद जताई जा रही है।