इंडिया ख़बर

अमित शाह पर चढ़ा क्रिकेट फीवर, कहा-अखिलेश ने तो फुलटॉस डाल दिया, अब...

ByNI Desk,
Share
अमित शाह पर चढ़ा क्रिकेट फीवर, कहा-अखिलेश ने तो फुलटॉस डाल दिया, अब...
नई दिल्ली । Amit Shah UP Election : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जय शाह की भाषा अमित शाह बोल रहे हैं. बहराइच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जनता ने 2014 के चुनाव में भाजपा को जीता या 2019 में भी जीता है और आगे भी जिताती रहेगी. अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव काफी निर्मल गेंदबाज हैं और उन्होंने जनता के सामने फुलटोस डाल दिया है आप सबको उस पर बाउंड्री लगाते हुए भाजपा की सरकार बनानी है.

सपा-बसपा का सूपड़ा साफ...

Amit Shah UP Election : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले के चरणों में यह साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा कल की बात बन गई है. उन्होंने कहा कि इन दोनों ही पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया है. श्री शाह ने कहा कि हम एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें लाकर भाजपा की जीत तय करेंगे और एक मजबूत सरकार का निर्माण करेंगे. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा राज किया कि हर जगह केवल बजरंगबली ही दिखाई पड़ते हैं, कहीं कोई बाहुबली नहीं दिखता. इसे भी पढ़ें - नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद मंत्रियों ने दिया धरना, कहा- इतिहास का एक काला अध्याय …

कानून का राज है सबको पसंद

Amit Shah UP Election : अमित शाह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे बढ़िया काम राज्य में कानून व्यवस्था लागू कर किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई शायद ही होगा जिससे प्रदेश में कानून के राज से परेशानी होगी. सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले पुलिस सरकार की कठपुतली होती थी आज माफिया पुलिस की कठपुतली बन गए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को छूट दे दी थी कि जनता का कहीं भी अहित ना हो. इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी से लगाई पुतिन से बात कर तनाव खत्म करने की गुहार…
Published

और पढ़ें