ताजा पोस्ट

Cyclone Yaas Latest Update: आगे बढ़ा तूफान ‘यास’, दिखने लगा असर, कई जगहों पर पलटा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश जारी, कई ट्रेनें रद्द

Share
Cyclone Yaas Latest Update: आगे बढ़ा तूफान ‘यास’, दिखने लगा असर, कई जगहों पर पलटा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश जारी, कई ट्रेनें रद्द
नई दिल्ली। Cyclone Yaas Latest Update: चक्रवात तूफान ‘यास’ (Cyclone Yaas) का असर अब ओडिशा के भुवनेश्वर में दिखाई भी देने लगा है. तटीय जिलों में हवाओं के साथ झमाझम बारिश (heavy rains) भी शुरू हो गई है. जैसे जैसे तूफान आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे समुद्र में उठ रही लहरे ऊंची होने लगी है. चक्रवात यास के प्रभाव से ओडिशा के तटीय जिलों में बारिश की रफ्तार तेज हो गई है. इस आपदा को लेकर राहत-बचाव के लिए पहले से ही सेना और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है. बुधवार को तूफान यास ओडिशा में दस्तक दे देगा. इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर स्थितियों का जायजा लिया है. यास से होने वाली तबाही की आशंका को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यह भी पढ़ें:- Cyclone Tauktae: महाराष्ट्र में ताऊ ते ने मचाई भारी तबाही, हजारों एकड फसल और इमारतें ध्वस्त ‘एम्फान’ से भी ज्यादा खतरनाक ‘यास’ मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात यास पिछली बार आए चक्रवाती तूफान एम्फान से भी ज्यादा खतरनाक है. चक्रवात यास बंगाल की खाड़ी से तेजी से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने पारादीप से सागर द्वीप के बीच बालेश्वर के पास चक्रवात के लैंडफॉल करने की संभावना जताई है. लैंडफॉल के समय हवा की गति प्रति घंटा 155 से 165 किलोमीटर होने का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान हवा की गति 185 किलोमीटर तक हो सकती है. यह भी पढ़ें:- Cyclone Yaas Update: भीषण हुआ चक्रवाती तूफान ‘यास’, राहत के लिए वायुसेना, NDRF तैयार, रेलवे ने रद्द की 25 ट्रेनें एनडीआरएफ की 115 टीमें अलर्ट यास को लेकर एनडीआरएफ (NDRF) ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पांच राज्यों में एनडीआरएफ की 115 से ज्यादा टीमें तैनात हैं. इसके अलावा 20 टीमों को रिजर्व पर रखा गया है. एनडीआरएफ ने जिन टीमों को लगाया है उनमें 52 ओडिशा तो 45 पश्चिम बंगाल में तैनात की गई हैं. कई यात्री ट्रेनें की गईं रद्द तूफान यास की भीषणता को देखते हुए नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने 24 मई से 29 मई तक 38 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इनमें कलकत्ता और दक्षिण जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. ऐसे में रेलवे यात्रियों के टिकट के रुपए वापस कर देगा.
Published

और पढ़ें