ताजा पोस्ट

दावत बनी आफत : कांग्रेसी नेता के घर की शादी का खाना पड़ा महंगा, खाकर बीमार पड़े 1200 लोग...

ByNI Desk,
Share
दावत बनी आफत : कांग्रेसी नेता के घर की शादी का खाना पड़ा महंगा, खाकर बीमार पड़े 1200 लोग...
नई दिल्ली | Gujarat Marriage Congress Leader : गुजरात के मेहसाणा में एख अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बताया गया है कि शादी समारोह में खाना खाने के बाद 1,200 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. ये शादी एक कांग्रेस के स्थानीय नेता के बेटे की थी. खाना खाने वाले लगभाग सभी लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस सबंध में जानकारी देते हुए विसनगर ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात विसनगर तालुका के सावला गांव में हुई. Gujarat Marriage Congress Leader :

जांंच के लिए भेजे गए नमूने...

Gujarat Marriage Congress Leader : मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक पार्थराज सिंह गोहिल ने कहा कि शादी समारोह में खाना खाने के बाद हजारों लोग बीमार पड़ गए हैं. घरवालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस अधीक्षक के खाना खाने वाले लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी. जिसके बाद उन्हें विसनगर, मेहसाणा और वडनगर के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया. उन्होंने बताया कि शादी समारोह में परोसे गए भोजन के नमूने फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला और खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा जांच के लिए एकत्र किए गए हैं. इसे भी पढें- मणिपुर में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण की वोटिंग जारी, अब तक 28.19% मतदान

पुलिस कर रही है मामले की जांच

Gujarat Marriage Congress Leader : विसनगर ग्रामीण पुलिस के अनुसार सावला गांव में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के बेटे की शादी में कई लोग शामिल हुए थे. हालांकि इस संबंध में जब कांग्रेसी नेता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है लेकिन कुछ लोगों के बीमार होने की बात सुनने को मिली है, उन्होंने कहा कि हम हलवाईयों से बात कर रहे हैं. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. इसे भी पढें- Mohali Test : रवींद्र जडेजा का 4 साल बाद शतक, भारत लंच तक 7 विकेट पर 468 रन
Published

और पढ़ें