ताजा पोस्ट

भारत में कोरोना मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में 4,777 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस भी घटे

ByNI Desk,
Share
भारत में कोरोना मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में 4,777 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस भी घटे
नई दिल्ली | Corona Crises: भारत में रविवार को कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जो कल की अपेक्षा कुछ कम दर्ज हुए है। देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4 हजार 777 नए मामले सामने आए हैं और 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान देश में 5196 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या 43 हजार 994 रह गई है। बता दें कि, देश में बीते दिन कोरोना के 4 हजार 912 केस दर्ज किए गये थे। ये भी पढ़ें:- राजस्थान सीएम को लेकर आज हो सकता है बड़ा फैसला, गहलोत ने बुलाई विधायकों की बैठक देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 510 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 39 लाख 95 हजार 610 अभी कुल एक्टिव केस - 46 हजार 216 अबतक कुल टीकाकरण - 217 करोड़ 56 लाख 67 हजार 947 ये भी पढ़ें:- तमिलनाडू में भाजपा नेता के घर पेट्रोल बम से हमला, बाल-बाल बचा परिवार दिल्ली मेें कोरोना से राहत Corona Crises: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से राहत की खबर है। बीते दिन दिल्ली में कोविड के 71 नए मामले आए हैं और किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। इस दौरान 95 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राजधानी में पॉज़िटिविटी रेट 0.81 फीसदी है। जबकि, एक्टिव केस भी घटकर 403 रह गए हैं।
Published

और पढ़ें